हल्का सिपाही तथा वन विभाग के मिली भगत से काटा जा रहा है पुराना पेड़

रिपोर्ट -उमेश कुमार शर्मा

जगदीशपुर-अमेठी वन माफ़िया वन विभाग से सांठ गांठ से हरे प्रतिबंधित पेड़ों को बेखौफ कटवाया जा रहा है । जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा देवकली पूर्व  में हरे पुराने नीम के पेड़ को ठेकेदार कटवा रहा है ।जिसकी जानकारी क्षेत्रीय पुलिस तथा वन कर्मियों को भी है ।न कोई वन विभाग से परमिट न  प्रशासनिक आदेशों का डर ।निरंकुश वन विभाग क्षेत्र में मौका मिलते ही हरे पेङो का कटान करवाता रहता है ।अवैध धन उगाही का जरिया बन चुका है। जगदीशपुर क्षेत्र में दर्जनों से ज्यादा लकङी ठेकेदार सक्रिय हैं । जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के इमली गांव, माहेम ऊ , कचनांव, रानीगंज, हारीम ऊ, इटरौर, बाबूपुर , गङारियाडीह अदि। स्थानीय प्रशासन  कर्मी के संलिप्तता के कारण अपनी अवैध कमाई करने में जुटे हैं । वन माफ़िया की शक्ल ले चुके वन विभाग के कर्मचारियों पर ऊपर के साहबों को भी चकमा देने से नही चूकते हैं ।

जिससे विभाग की भी छीछालेदर हो जाती है ।

शासन- प्रशासन आदेश भी इन वन माफ़िययाओं के लिए बेमानी साबित होता है।जहां एक तरफ प्रदेश की योगी सरकार पर्यावरण तथा हरितक्रांति के लिए अनेक लाभदायक योजनाएँ चलाकर संपात्तियों को बचाने का प्रयास कर रही है। तो वहीं   वन माफिया प्रदेश सरकार की छवि धूमिल करने का कार्य कर रहे हैं ।

इस संबन्ध में वन विभाग के फॉरेस्टर शयाम लाल ने बताया कि अवैध लकडी कटान की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँच कर जाँच किया और  आवश्यक कार्यवाही की जा रही हैं।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *