किशनगंज के टेढागाछ 70 बोतल नेपाली शराब जब्त, दो महिला तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े

किशनगंज के टेढागाछ ब्लॉक से अबु फरहान की रिपोर्ट :    

किशनगंज टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र के भोरहा पंचायत के पैकटोला गांव रेतुआ नदी किनारे के करीब 70 बोतल नेपाली ब्रांड शराब के साथ दो महिला तस्कर को टेढागाछ पुलिस ने दबोचने मे सफलता पाई है! टेढागाछ थानाअध्यक्ष हरीश तिवारी ने बताया कि भारत नेपाल सीमा बॉर्डर के करीब दो महिला शराब तस्कर को गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा गया गुप्त सूचना मिली थी के छालगाछी नेपाल से दो महिला नेपाल से फुलवरिया हाट में शराब लाकर बेचा करती है!अपने शरीर के पूरे शरीर में कपड़े से बांधकर तस्करी करती थी कपड़े में छुपाकर नेपाली शराब तस्करी को अंजाम देते थी इसी दौरान आज सुबह गुप्त सूचना मिली थी के दो महिला आज शराब तस्करी को अंजाम देगा उसी दौरान थाना अध्यक्ष हरीश तिवारी ने अपने दलबल के साथ महिल तस्कर को महिला पुलिस द्वारा तलाशी के दौरान दोनों महिला के शरीर से लिपट लिपट छोटे छोटे कपडे से बांधे हुए 70 बोतल नेपाली शराब बरामद हुआ है! दोनों महिला नेपाल छालगाछी थाना सिजुआ जिला मोरंग नेपाल की रहने वाली है दोनों के विरुद्ध

टेढागाछ थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है,थाना कांड संख्या 93 /17 पकड़े गए दोनों शराब तस्कर को न्यायिक हिरासत किशनगंज भेज दिया है, पकड़े गए महिलाने अपना नाम तेतरी देवी, पति स्वर्गीय लखीनन्द शाह, ग्राम छालगाछी थाना सिजुआ जिला मोरंग नेपाल बता रही है, दूसरा महिला तस्कर का नाम आशा देवी, पति इंद्र प्रसाद साह ग्राम छालगाछी थाना सिजुआ जिला मोरंग नेपाल की है,दोनों के विरुद्ध धारा 30 a बिहार मध निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के तहत न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है थाना अध्यक्ष हरीश तिवारी ने बताया के जो भी इस धंधे में कार्य कर रहे हैं, उसको किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा टेढागाछ पुलिस द्वारा लगातार रात्रि गस्त व संध्या गस्त अभियान चलाया जारहा है,और जगह-जगह पर वाहन चेकिंग भी किया जा रहा है, इस अभियान में थाना अध्यक्ष हरीश तिवारी, एस आई गजेंद्र हिमांशु, महिला सिपाही रचना कुमारी, किरण कुमारी, जेपी यादव, राहुल कुमार, मंटू पासवान, गौतम कुमार, इत्यादि जवान शामिल थे

About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *