कटिहार 23 दिसंबर को आजमनगर के नीमल ग्राम में आयोजित होगा रात्रि चौपाल

कटिहार से विक्की कुमार की रिपोर्ट :

23 दिसंबर को आजमनगर के नीमल ग्राम में आयोजित होगा रात्रि चौपाल
कटिहार 21 दिसंबर 2017
सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत नीमौल को आदर्श ग्राम बनाया जाना है। इसके लिए चल रही तैयारियों की समीक्षा करते हुए जिला पदाधिकारी, श्री मिथिलेश मिश्र ने कहा कि आदर्श ग्राम योजना के तहत आजमनगर के नीमौल ग्राम में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, समेकित बाल विकास योजनाओं के तहत संचालित कार्य, शौचालय, विद्युत, नाली एवं गलियों का पक्कीकरण सहित अन्य सभी मूलभूत सुविधाओं के अवलोकन एवं उसे शीघ्रातिशीघ्र मुहैया कराने के उद्देश्य से आगामी 23 दिसंबर को रात्रि चौपाल का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, विद्युत एवं लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण के कार्यपालक अभियंता, समेकित बाल विकास परियोजना के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित कराने एवं उक्त तिथि को रात्रि चौपाल में उपस्थित रहने का निर्देश दिया।
उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि 30 दिसंबर को कोढ़ा प्रखंड में कृषि मेला का आयोजन किया गया है। उसी दिन उक्त प्रखंड के बहरखाल इलाके का भी क्षेत्र भ्रमण होगा। उन्होंने इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।
बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, डीआरडीए के निदेशक, सिविल सर्जन, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक, शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी एवं अभियंतागण उपस्थित थे।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *