वाराणसी : राजकीय स्नातकोत्तर आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

सर्वेश कुमार की रिपोर्ट :

वाराणसी : राजकीय स्नातकोत्तर आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय द्वारा आयुष आपके द्वार के अंतर्गत चिकित्सालय के कायचिकित्सा, पंचकर्म तथा स्वस्थवृत्त एवं योग विभाग द्वारा कल दिनांक 26 अप्रैल 2018 को केंद्रीय कारागार, वाराणसी में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में कारागार के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ-साथ अन्य लोगों के स्वास्थ्य की जांच करके रोगों से बचने के उपाय बताए जायेंगे, साथ ही आयुर्वेद के माध्यम से स्वस्थ रहने के उपाय भी बताए जायेंगे। योग विशेषज्ञ के द्वारा विभिन्न रोगों में योग एवं प्राणायाम करने के तरीके बताए जायेंगे। शिविर में कायचिकित्सा एवं पंचकर्म के विशेषज्ञ डॉ अजय कुमार गुप्ता, डॉ दीनानाथ सिंह तथा स्वस्थवृत्त एवं योग के विशेषज्ञ डॉ विजय राय उपस्थित रहेंगे।


प्राचार्य प्रोफेसर एस एन सिंह के अनुसार भविष्य में प्रत्येक सप्ताह ऐसे शिविर लगाने की योजना बनाई गई है। शिविर का प्रमुख उद्देश्य यह है कि बहुत से सरकारी अधिकारी और कर्मचारी अत्यधिक काम के दबाव एवं समयाभाव के कारण से आयुर्वेद अस्पताल में आ पाने में असमर्थ होते है। उनके लिए हम उनके कार्यालय के आस पास ही शिविर लगाकर उनके स्वास्थ्य की जांच कर आयुर्वेद संबंधी जरूरी सलाह और योग का प्रशिक्षण दें। चिकित्सालय के उपाधीक्षक डॉ विनय मिश्रा ने बताया कि आगामी दिवसों में पुलिस लाइन और कॉलेक्ट्रेट के पास ऐसे शिविर लगाने की योजना है, जिससे आस-पास के सभी कार्यालयों में कार्यरत व्यक्ति आयुर्वेद के माध्यम से स्वास्थ्य लाभ ले सके।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *