एक गाँव ऐसा भी, जहाँ चोरी के लिए किराए पर मिलते हैं बच्चे

नई दिल्ली : शादी समारोह में शरीक होने आये मेहमानों के साथ चोरी की घटनाएं तो आपने सुनी हीं होगी। आपने ये भी सूना होगा कि शादी समारोहों में अक्सर बच्चे चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। चलिए ये तो बात हुई कि शादी समारोहों में चोरी की, लेकिन अब जो हम आपको बताने जा रहे हैं, वो सबसे ज्यादा हैरान करने वाला है। जी हाँ, आप ये जानकर दंग रह जाएंगे कि चोरी के लिए ये बच्चे किराए पर मिलते हैं।

दरअसल मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले का पचोर इलाका चोरी के लिए बच्चे किराए पर देने के लिए मशहुर है। यहां माता-पिता अपने नबालिग बच्चों को किराए पर देते है और उसके बदले पैसे लेते हैं। इसके लिए बच्चों के माता पिता और चोरी काम कर रहे गैंग के बीच एग्रीमेंट होता है। चोरों का गिरोह एक बच्चे के माता-पिता को एक साल के लिए 2 से 5 लाख रुपए तक देता है।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

Ranji Trophy 2021-22, FINAL: मध्य प्रदेश ने रचा इतिहास, मुंबई को 6 विकेट से हरा पहली बार बनी रणजी चैंपियन

रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला मध्य प्रदेश और मुंबई के बीच खेला गया। जहां 41 …

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *