Pro Kabaddi League 2017: पटना पायरेट्स में तीसरे एलिमिनेटर में पुणेरी पल्टन को 42-32 से किया चित, अब बंगाल वरियर्स की बारी, देखें वीडियो


प्रो कबड्ड़ी सीजन 5 का तीसरा एलिमिनेटर पुणेरी पल्टन और पटना पायरेट्स के बीच खेला गया। जिसमे चैंपियन पटना पायरेट्स ने प्रदीप नरवाल के दमदार खेल के दम पर पुणेरी पल्टन को 42-32 के अंतर से हरा टूर्नामेंट से बाहर किया। अब पटना पायरेट्स दूसरे क्वालीफ़ायर मुकाबले में बंगाल वरियर्स से भिड़ेगी। इस दूसरे क्वालीफ़ायर मुकाबले को जीतने वाली टीम का सामना फाइनल में गुजरात फार्च्यूनजाएंट्स से होगा। तो आइए जानते है मुंबई के सरदार वल्लभभाई पटेल इंडोर स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले का पूरा हाल। पहले हाफ में पुणेरी पल्टन ने अच्छा खेल दिखाया। दूसरे मिनट में मोनू गोयत को टैकल कर पुणेरी पल्टन ने 3-0 का स्कोर किया। चौथे मिनट में प्रदीप नरवाल ने सुपर रेड कर 3-3 अंको से स्कोर की बराबरी की। इसके बाद छठे मिनट में प्रदीप नारवाल ने एक और शानदार रेड करते हुए पटना पायरेट्स को दो अंकों की बढ़त दिलाई। 9वें मिनट में पुणेरी पल्टन को ऑलआउट कर पटना पायरेट्स 10-6 से आगे रही। 14वें मिनट में राजेश मोंडल ने रेड कर 12-12 अंको से स्कोर बराबर किया। 16वें मिनट में प्रदीप नारवाल को टैकल कर पुणेरी पल्टन ने एक अंक की बढ़त बनाई। 18वें मिनट में पटना पाइरेट्स को ऑलआउट कर पुणेरी पल्टन ने 18-12 का स्कोर किया। इस तरह पहले आपके हाफ के खत्म होने तक पुणेरी पल्टन 20-13 से आगे रही। दूसरे हाफ के शुरूआती मिनटों में पुणेरी पल्टन मुकाबले पर हावी रही 24वें मिनट में सुरेश कुमार ने सुपर रेड कर पुणेरी पल्टन के लिए 23-15 का स्कोर किया। 39वें मिनट में दीपक हुड्डा के रेड के बाद पुणेरी पल्टन ने 27-18 से मुकाबले पर अपनी पकड़ बनाई। 32वें मिनट में मोनू गोयत ने सुपर रेड कर पटना पायरेट्स के लिए 22-28 का स्कोर किया। 34वें मिनट में पुणेरी पल्टन को ऑलआउट कर पटना पायरेट्स ने 28-29 का स्कोर किया। 35वें मिनट सुरेश कुमार ने को टैकल कर पायरेट्स ने एक अंक की बढ़त हासिल की। इसके बाद प्रदीप नरवाल ने अपना बेहतरीन खेल दिखाया। 39वें मिनट में पुणेरी पल्टन को ऑलआउट प्रदीप नरवाल ने उसे मुकाबले और टूर्नामेंट से भी बाहर किया। इस तरह फुल टाइम तक 42-32 के फाइनल स्कोर के साथ मुकाबला पटना पायरेट्स ने 10 अंको से जीता। पटना पायरेट्स के लिए सबसे ज्यादा प्रदीप नरवाल ने 19 जबकि मोनू गोयत, जयदीप और विजय ने 3-3 अंक हासिल किए। वही पुणेरी पल्टन के लिए दीपक हुड्डा ने 9 जबकि संदीप नरवाल, धर्मराज, राजेश मोंडल और सुरेश कुमार ने 3-3 अंक हासिल किए।

Tags:
pro kabaddi league, kabaddi, sports, bengaluru bulls, dabang delhi, u mumba, jaipur pink panthers, puneri paltan, bengal warriors, telugu titans, patna pirates, rahul chaudhary, anup kumar, sandeep narwal, pradeep narwal, rakesh kumar, rohit kumar, PRO Kabaddi 5, Pro kabaddi 2017,PKL5, Le panga, Highlights, Gujarat Fortunegiants, UP Yoddha, Tamil Thalivas, Haryana Steelers, 2017, Khel SanGram, Hindustan Headlines

About Kanhaiya Krishna

Check Also

Cuáles son los Beneficios de Unirse un sitio de citas ?

Durante 1860 hasta 1861, el Pony presente sirvió como correo servicio conectando la costa este …

How To Be A Sugar Daddy

Hai mai pensato a cosa piace essere Hugh Hefner? Non posso assisterti con il palazzo, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *