चंदौली: एसटीएफ व पुलिस की संयुक्त कार्यावाही में लाखो की अंग्रेज़ी शराब बरामद, तीन गिरफ्तार

सुनील विश्राम की रिपोर्ट

मुगलसराय (चंदौली)-इलाहाबाद एसटीएफ व मुगलसराय कोतवाली की संयुक्त टीम ने रविवार को तीन शराब तस्करों सहित भारी मात्रा में तस्करी के लिए ले जाई जा रही शराब की खेप के साथ  गिरफ्तार कर  अगली कार्रवाई में  जुट गई । यह चंदौली पुलिस के लिए काफी बड़ी बरामदगी मानी जा रही है ।

जानकारी के अनुसार इलाहाबाद एसटीएफ व मुग़लसराय कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में अवैध शराब ट्रक पर लोड कर तस्करी के लिए ले जाई जा रही है। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर ने नाकेबंदी कर कोतवाली क्षेत्र के ताहिरपुर बैरियर के पास से  एक ट्रक संख्या UP 78 BT 4472 लदे भरी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब के साथ तीन तस्करों को धर दबोचा।ट्रक की जब तलाशी ली गई तो उसमें मध्य प्रदेश निर्मित मुंबई स्पेशल व्हिस्की शराब की 990  पेटियां बरामद की । पुलिस के अनुसार वीडियो में बरामद की गई शराब की पेटियों में 47520 शीशी पाई गई है। बरामद शराब की मात्रा 8553 लीटर है जिसे जप्त कर ट्रक को सीज कर दिया गया है । पुलिस की माने तो गिरफ्तार सभी अभियुक्त लगभग 3 वर्षों से मध्य प्रदेश निर्मित शराब ले आकर उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आपूर्ति करते थे जिससे इनको मोटी कमाई होती थी। गिरफ्तार अभियुक्त रामकरन माले, थाना तेजाजी नगर, इंदौर, मध्य प्रदेश का निवासी है तो राजेश गौड़ व रंजीत राजभर, थाना जंसा, वाराणसी के निवासी बताए जाते हैं जिन्हें गिरफ्तार कर मादक पदार्थ अधिनियम सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर  जेल भेज दिया गया।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *