महिला की मदद से शातिर लुटेरे देते थे घटना को अंजाम, शातिर लुटेरों की हुई गिरफ्तारी

ज़मीर अंसारी की रिपोर्ट :

सोनभद्र : विगत कुछ दिनों से जनपद सेानभद्र के थाना क्षेत्र करमा, शांहगंज तथा राबर्टसगंज थाना क्षेत्र में सनसनीखेज लूट की घटना घटित हुई, जिनमें एक महिला के भी संलिप्त होने का तथ्य प्रकाश में आया। पुलिस अधीक्षक जनपद सोनभद्र द्वारा इन घटनाओं के अनावरण हेतु जनपद के क्राइम ब्रांच की स्वाट टीम एवं थाना राबर्टसगंज व करमा की सयुंक्त टीम का गठन किया गया ।


इसी टीम द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के विशिष्ट निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में फलप्रद्र अभिसूचना संकलन की गई । दिनांक 19.12.2018 को समय करीब 19.10 बजे पर खैराही- शांहगजं मार्ग पर बेलन नदी पुलिया वहद् ग्राम करकी के पास तीन व्यक्ति व एक महिला को मय लूट की मोटरसाइकिल व अन्य लूट के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया । इनकी निशानदेही पर राबर्टसगंज थाना क्षेत्र के तेन्दु पुल के पास घटित लूट की घटना से सम्बन्धित नगद 20,000 रूपया भी बरामद किया गया। पूछॅताछॅ पर इन अपराधियों द्वारा कुल 05 संगीन घटनाओं में अपने को शामिल होना बताया गया ।


इन गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि सायंकाल अधेरा होने पर समय करीब 06.00 से 08.00 बजे के मध्य योजना के अनुसार महिला अभियुक्ता शंकुन्तला गुप्ता द्वारा किसी मोटर साइकिल चालक को रोक कर लिफ्ट लिया जाता है फिर शकुन्तला उस व्यक्ति को बहला-फुसलाकर किसी सुनसान स्थान ले जाती है जंहा पहले से ही गिरोह के अन्य सदस्य मोटर साइकिल से मौजूद रहते है शकुन्तला व उस व्यक्ति के पहुचने पर तत्काल मोटर साइकिल रोक कर उस व्यक्ति को डरा धमकाकर उसका रूपया पैसा , मोटर साइकिल व अन्य सामान लूट लेते है।


इन घटनाओं के सफल अनावरण करने वाले अधिकारी व कर्मचारी गण को उत्साहवर्धन हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा 15,000/रू0 नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया ।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

रिपोर्ट : सलिल यादव   आईएसआई ने दिल्ली समेत पूरे देश में हमलों के लिए …

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *