मुख्य सड़क पर जलजमाव व कीचड़ से लगने वाले जाम को लेकर राहगीरों ने किया प्रदर्शन

राजू शर्मा की रिपोर्ट :

पश्चिमी चंपारण : मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के रमपुरवा महनवा पंचायत के बढ़ईया टोला वार्ड नम्बर 16 मुख्य सड़क में जल जमाव व कीचड़ लगने से ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क पिछले साल आयी भयंकर बाढ़ के समय टूट गया था, जिसपर ईंट का टुकड़ा और मिट्टी भरकर आवागमन शुरू है। अब हल्की सी बारिस के बाद यहां से होकर गुजरने वाले स्कूली बच्चे और गाड़ियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।

और तो और इस रास्ते से पैदल चलना भी दुस्वार होता है। वही ग्रामीणों का कहना है कि इस रास्ते से आने जाने वालों को हर समय खतरे की आशंका बनी रहती है। उधर कांग्रेस युवा जिला महासचिव आज़ाद आलम का कहना है कि इस क्षेत्र के विधायक प्रकास राय इसपर पुल बनवाने व सड़क बनवाने का अस्वाशन देकर गये पर अभीतक कोई काम नही हुआ है।महम्मद इरसाद, खुसरू परवेज,नौसाद आलम, खुशनेहाल आलम आदि दर्जनों ग्रमीण इस प्रदर्शन में शामिल रहे।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

SSR-Case

SSR Case : CBI जांच को Supreme Court की हरी झंडी, सेलेब्स ने जताई खुशी

नई दिल्ली – बॉलीवूड अभिनेता सुशांत सिंह राजपुत की कथित आत्महत्या के मामले (SSR CAse) …

BSEB 10th Result 2020

BSEB 10th Result 2020 : बिहार बोर्ड के बयान से ख़त्म हुआ सस्पेंस

पटना : बिहार बोर्ड की 10वीं के रिजल्ट (BSEB 10th Result 2020) को लेकर जारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *