विकास कार्यो में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी-जिलाधिकारी

कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिये निर्देश

चंदौली जनपद में चल रहे विकास कार्यों की किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्ण और समयबद्ध ढंग से पूर्ण होने चाहिए  साथ ही मानकों का पूरा पालन किया जाए किसी भी स्तर पर कोई बाधा हो तत्काल मेरे संज्ञान में लाकर उसका समाधान सुनिश्चित करें। उपरोक्त निर्देश जिलाधिकारी  नवनीत सिंह चहल ने कलेक्ट्रेट सभागार में 50 लाख से अधिक लागत की अधूरी परियोजनाओं एवं माननीय मुख्यमंत्री जी की प्रमुख घोषणा व महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया। धानापुर में महामाया पॉलिटेक्निक की समीक्षा के दौरान पूरी धनराशि प्राप्त होने के बाद भी अवशेष कार्य कार्यदायी एजेंसी सीएनडीएस द्वारा पूरा नहीं किया जा रहा है साथ ही घटिया निर्माण की जानकारी होने पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल ठीक किए जाने के निर्देश दिए। वरना कड़ी कार्यवाही की चेतावनी भी दी। जनपद में सीएनडीएस के कार्यप्रणाली से बेहद असंतुष्ट जिलाधिकारी ने बैठक में प्रोजेक्ट मैनेजर के अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। निर्मित आसरा आवासों को पात्र लाभार्थियों को शीघ्र आवंटित करने की कार्रवाई के निर्देश दिया उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि तय समय-सीमा में कार्य को पूर्ण किया जाए बार-बार पूर्ण होने की अवधि नहीं बढ़ाई जाएगी। पैक फेड निर्माण प्रखंड वाराणसी द्वारा जनपद में कराए जा रहे निर्माण कार्यों में राजकीय बालिका विद्यालय सैयदराजा, नवीन हाई स्कूल सोनवार नौगढ़, जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया में अवशेष कार्यों को संपूर्ण बाधाएं दूर कर निर्माण कार्य में तेजी लाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा गोवंश आश्रय स्थलों के निर्माण में सिर्ष स्तर पर अंततक की  कार्रवाई पूर्ण करें, निर्माण में लापरवाही नहीं होनी चाहिए जहां कहीं भी धनराशि की आवश्यकता हो तत्काल मांग कर ली जाए। जनपद में उ0प्र0 राजकीय निर्माण निगम के अधिकारी द्वारा बैठक में प्रतिभाग नहीं करने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। राज्य सेतु निगम द्वारा शहाबगंज लेवा इलिया मार्ग में कर्मनाशा नदी पर बनाए जा रहे सेतु निर्माण की अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिए। चंदौली में रेलवे ऊपरगामी पुल के निर्माण की समीक्षा के दौरान मार्ग में खोदे गए गड्ढे से आमजन को काफी समस्या हो रही है इसको तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए। साथ ही इस महत्वपूर्ण परियोजना की समीक्षा के दौरान राज्य सेतु निगम के अधिशासी अभियंता के अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान सतपोखरी पेयजल योजना के अवशेष कार्य को पूर्ण करने के निर्देश अधिशासी अभियंता जल निगम को दिया। बैठक में उपस्थित नेडा के अधिकारी को मौके पर ही कलेक्ट्रेट भवन कलेक्ट्रेट भवन के ऊपर लगे सोलर पैनल की जांच कर आवश्यक सुधार लाए जाने के निर्देश दिए। माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा जनपद में की गई प्रमुख घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए कलेक्ट्रेट के अनावासी भवन, तहसील मुगलसराय के आवासीय भवन के निर्माण में आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिया। जिला मुख्यालय पर सुविधा युक्त पार्क विकसित किए जाने के संबंध में अधिशासी अधिकारी चंदौली को जमीन चिन्हित कर तदनुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिया। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा 73 निर्माणाधीन सड़कों में सिर्फ आठ सड़कों का निर्माण पूरा होने पर गहरी नाराजगी जताते हुए अवशेष सड़कों के निर्माण में तीव्र गति लाने के निर्देश दिए।  बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ० एके श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी श्री बच्चा लाल लाल, जिला विकास अधिकारी पदमकान्त शुक्ल, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राजीव कुमार श्रीवास्तव सहित संबंधित अधिकारी एवं कार्यदायी संस्था के अधिकारी उपस्थित रहे।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *