उत्तर यादव युवा संघ का अनोखा अभियान,मंहगाई और फिजूलखर्ची को मात देने वाली शादी,न बैंड बाजा ना बारात

महाराष्ट्र – भिवंडी – मंहगाई और फिजूल खर्ची के इस दौर में आर्थिक रुप से कमजोर लोगों के लिए शादी-ब्याह का भारी-भरकम खर्च उठा पाना मुश्किल काम होता जा रहा है , लेकिन मायानगरी मुबंई मे मंहगाई और फिजूल खर्ची को मात देने की एक अनोखी तरकीब स्वाजातीय संगठन उत्तर यादव युवा संघ मुबंई ने निकालकर चर्चा का केन्द्र बन गया है , न बैड बाजा न बारात वाकई लोगों के लिए टेंशन फ्री शादी साबित हो रही है । उत्तर यादव युवा संघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता/संयोजक आचार्य सूरजपाल यादव ने बताया कि पिछले दो दशक से अधिक समय से हमारा संगठन मुबंई और आसपास के इलाके मे सक्रिय है जो समाज के रचनात्मक कार्यों को बढ़ावा देने का काम शुरू किया है जिसमें समाज के सहयोग से काफी हद तक सफल रहा है । आचार्य सूरजपाल यादव जी ने बताया कि मायानगरी मुबंई मे भी गरीब वर्ग रहता है जिनके लिए मंहगाई और फिजूल खर्ची के इस दौर मे शादी ब्याह काफी टेंशन भरा काम हो गया है , संघ के लोग लम्बे समय से प्रयास में थे कि मुबंई में समाज के लोगों का सामूहिक विवाह समारोह आयोजन किया जाये  और एक साथ कई जोड़ों का यहाँ विवाह संपन्न हो लेकिन लम्बी कोशिश के बावजूद हम सफल नही हो पा रहे थे उसके पीछे कारण था कि शादी की बातचीत तय होने के बाद दोनों पक्ष के लोग लम्बा इन्तजार नहीं करना चाहते हैं और वह लोग हमारे सामूहिक विवाह समारोह की तय तारीख तक इन्तजार करने मे आनाकानी कर रहे थे । इसलिए संगठन के लोगों ने लगातार कई दिन तक बैठक कर चर्चा की  और “न बैड बाजा न बारात” एक  अनोखी तरकीब निकाल कर इस तरह की शादी की शुरुआत की । आचार्य सूरजपाल यादव जी ने बताया कि लोग शादी-ब्याह की तारीख तय कर संगठन के “सामूहिक विवाह समिति” को सूचित कर देते हैं समिति के पदाधिकारी करीब और सुलभ किसी मंदिर या सार्वजनिक स्थल पर शादी संपन्न कराने के लिए सुनिश्चित करते हैं समिति की पूरी टीम शादी के इन्तजाम और तैयारी मे वर वधु दोनों पक्ष का भरपूर सहयोग करते हुए शादी संपन्न करवाती है । आचार्य सूरजपाल यादव जी ने बताया कि शादी मे न बैंड बाजा होता है और न ही भारी भरकम संख्या वाले बाराती होते हैं वर वधू पक्ष से सिर्फ चुनिंदा लोग ही होते हैं । पिछले कई साल से भिवंडी , मुंबई , थाणे और कल्याण , अंबरनाथ आदि शहरों में अलग अलग जगह पर इस तरह की शादी का आयोजन उत्तर यादव युवा संघ द्वारा आयोजन किया जा चुका है जिसकी चर्चा मुंबई ही नहीं बल्कि पूरे देश में हो रही है ।  मंहगाई और फिजूल खर्ची से निपटने की यह तरकीब लोगों को खूब पंसद आ रही है और लोग इस तरह की शादी समारोह के प्रति आकर्षित हो रहे हैं । संघ द्वारा पालघर जिले के वाडा तहसील में केलटन गाँव स्थित शिर्डी के साईबाबा प्रतिकृति साईबाबा मंदिर में संतोष यादव सुपुत्र श्यामनारायण यादव व नीलम यादव सुपुत्री घनश्याम यादव का विवाह संपन्न करवाया जिसे उपस्थित अतिथियों द्वारा खूब सराहना की गयी । इस अवसर पर संघ के राष्ट्रीय महासचिव विजय बहादुर यादव , राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष लालमणि यादव , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष झुल्लुर यादव , कार्यक्रम नियोजन समिति अध्यक्ष सभाजीत यादव , भिवंडी जिलाध्यक्ष रामदेव यादव , समाजसेवी नवदीप यादव , बिरहा गायक चंद्रजीत यादव , गायिका प्रियंका गुप्ता , समाजसेवी पी डी यादव , डा. एन एल यादव , चंद्रभान यादव , राजेन्द्र यादव , श्रीमती सुग्गीदेवी यादव , श्रीमती सुनीता यादव , सुरेश यादव , रमेश यादव , भोलानाथ गुप्ता , सुनील यादव आदि असंख्य लोग उपस्थित थे । इस विवाह कार्यक्रम में मुख्य भूमिका निभाने में मनोज यादव (गुड्डू)का विशेष सहयोग रहा है ।

About Hindustan Headlines

Check Also

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

रिपोर्ट : सलिल यादव   आईएसआई ने दिल्ली समेत पूरे देश में हमलों के लिए …

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *