UPSC Prelims 2021 : सिविल सर्विसेज की प्रारंभिक परीक्षा आज पहला चरण सुबह 9.30 से शाम 4.30 बजे तक होगी परीक्षा
UPSC Prelims 2021 : सिविल सर्विसेज की प्रारंभिक परीक्षा आज पहला चरण सुबह 9.30 से शाम 4.30 बजे तक होगी परीक्षा

UPSC Prelims 2021 : सिविल सर्विसेज की प्रारंभिक परीक्षा आज पहला चरण सुबह 9.30 से शाम 4.30 बजे तक होगी परीक्षा

नई दिल्ली. देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में एक संघ लोक सेवा आयोग UPSC Prelims 2021 की सिविल सर्विसेज परीक्षा (CSE) की प्रीलिम्स परीक्षा आज आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में 20765 अभ्यर्थी देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर शामिल होंगे. यह परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2.30 से शाम 4.30 बजे तक होगी. इस दौरान अभ्यर्थियों को कोविड गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा।

ओरिजनल डॉक्यूमेंट्स ले जाना अनिवार्य

परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को ओरिजनल आधार कार्ड या अन्य कोई पहचान ले जाना होगा. इसके अलावा उन्हें संबंधित डॉक्यूमेंट्स की फोटोकॉपी भी लेकर जाना होगा. परीक्षा हॉल में जूते-मोजे पहनकर जाने की अनुमति नहीं होगी. इसके लिए अलावा सभी अभ्यर्थियों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा. इसके अलावा अभ्यर्थी गैजेट्स और बेल्ट-कैप भी नहीं ले जा सकेंगे।

बिना एडमिट कार्ड के प्रवेश नहीं

परीक्षा केंद्र पर बिना एडमिट कार्ड के किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. इसलिए अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड जरूर लेकर जाएं. इसके अलावा एग्जाम सेंटर पर एडमिट कार्ड में दिए गए समय अनुसार ही रिपोर्ट करें.चयन प्रक्रिया संघ लोक सेवा आयोग द्वारा सिविल सेवा परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों का चयन प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू के बाद किया जाएगा. अभ्यर्थियों की रैंक तीनों एग्जाम्स को मिलाकर जारी की जाएगी।

About Sall Yadav

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *