एसएसपी साहब सुनिए, आपके राज में पुलिस गालीबाज़ हो गयी है, पीड़ित के साथ अपराधियों जैसा होता है बर्ताव

नोएडा : नोएडा में नए एसएसपी के आगमन के साथ हीं जिस तरह से एसएसपी ने पुलिसकर्मियों के साथ बैठक कर अपराध पर नकेल कसने को लेकर निर्देश दिए थे, उससे नोएडा वासियों को उम्मीद बंधी थी कि पुलिस का अपराधियों के खिलाफ एक्शन मोड देखने को मिलेगा, लेकिन नोएडा पुलिस पर एसएसपी के निर्देशों का कोई असर होता नज़र नहीं आ रहा है। बीते कुछ दिनों में जिस तरह से नोएडा में मोबाइल फ़ोन झपट कर फरार होने की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है, उसने पुलिस के गस्त और कार्यवाही पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। ख़ास बात ये है कि एक तरफ जहाँ अपराधी, आपराधिक वारदातों को अंजाम देने के बाद आसानी से फरार हो जा रहे हैं, वहीँ पुलिस पीड़ित से हीं अपराधियों जैसा बर्ताव करती है और गाली देने से भी बाज़ नहीं आती।

दरअसल मामला फेज 3 थाना इलाके है, जहाँ कंपनी में काम कर वापस अपने घर आने के लिए फोर्टिस अस्पताल के पास खड़े होकर ऑटो का इंतज़ार कर रहे एक युवक से बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टा मारकर फ़ोन छीन लिया और फरार हो गए। पीड़ित का नाम बिभाष झा है, जिसके हाथ से बदमाश oppo Realme pro 2 फ़ोन लेकर फरार हो गए।

वहीँ जब पीड़ित थाना फेज-3 में शिकायत करने पहुंचा, तो शिकायत की कॉपी लेकर एक दरवाजे से दूसरे दरवाजे पर भटकता रहा। काफी मशक्कत के बाद जब एक पुलिसकर्मी के पास अपनी शिकायत कॉपी लेकर पहुंचा, तो पुलिसकर्मी ने पीड़ित को हीं डांटना शुरू कर दिया। पुलिसकर्मी ने कहा कि जब मोबाइल फ़ोन लेकर बदमाश भाग रहे थे, तब तुम क्या सो रहे थे ? तुम जैसे युवा इतने लापरवाह हो, फिर देश का क्या होगा ? अंत में एक पुलिसकर्मी ने पीड़ित को गाली देते हुए उनके हाथ से शिकायत कॉपी ले ली और रिसीविंग तक भी नहीं दिया।

ऐसे में सवाल ये है कि जब शिकायत दर्ज़ करवाने में हीं इतनी मशक्कत करनी पड़ती है, तो शिकायत पर क्या कार्यवाही होगी ? इसका अंदाज़ा लगाया जा सकता है। दूसरा बड़ा सवाल ये कि क्या नोएडा की पुलिस तमीज और तहज़ीब भी भूल गयी है ? जिस पीड़ित को पुलिस से कम से कम सांत्वना मिलनी चाहिए और कार्यवाही का आश्वासन भी, उस पुलिस विभाग से पीड़ित को गाली मिल रही है। वैसे जिस तरह से अपराध के सौदागरों से पुलिस के सांठगांठ का हाल हीं में खुलासा हुआ है, तो ऐसे में पुलिस को पीड़ित में हीं अपराधी नज़र आये तो कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन है तो शर्मनाक हीं।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

Ranji Trophy 2021-22, FINAL: मध्य प्रदेश ने रचा इतिहास, मुंबई को 6 विकेट से हरा पहली बार बनी रणजी चैंपियन

रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला मध्य प्रदेश और मुंबई के बीच खेला गया। जहां 41 …

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *