कटिहार सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत लाभुकों का बैंक खाता प्राप्त करने में यथोचित प्रगति नहीं पाये जाने के कारण सभी पंचायत सचिवों का वेतन बंद करने का आदेश

कटिहार से विक्की कुमार की रिपोर्ट :      

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत लाभुकों का बैंक खाता प्राप्त करने में यथोचित प्रगति नहीं पाये जाने के कारण सभी पंचायत सचिवों का वेतन बंद करने का आदेश, जिला पदाधिकारी ने समीक्षा के क्रम में दिये आदेश*
कटिहार 13 दिसंबर 2017
समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में जिले में संचालित सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत चल रहे कार्यों की जिला पदाधिकारी, श्री मिथिलेश मिश्र ने समीक्षा की।
समीक्षा के क्रम में पाया गया कि पंचायत सचिवों के पास सामाजिक सुरक्षा पेंशन धारियों का बैंक खाता लंबित है, जिसके कारण उन्होंने कडे निर्देश देते हुए सभी पंचायत सचिवों का दिसंबर माह का वेतन बंद करने का आदेश दिया। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि 25 दिसंबर के बाद भी यदि बैंक खाता उपलब्ध नहीं कराया जाता है, तो प्रत्येक दिन 100 रुपए की दर से उन पर जुर्माना लगाया जाएगा।
उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों के कार्यों को पूरी संवेदनशीलता एवं प्राथमिकता के आधार पर निबटाएं।
उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक सप्ताह शनिवार को प्रखंड स्तर पर सामाजिक सुरक्षा पेंशन धारियों के समस्याओं के समाधान हेतु विशेष शिविर का आयोजन करें।
उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन धारी टोल फ्री नंबर 1188 0034562 62 पर कॉल करके अपने भुगतान की स्थिति जान सकते हैं। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक सप्ताह सोमवार को जिला स्तर पर पेंशनधारियों के खाता से संबंधित समीक्षा होगी।
उल्लेखनीय है कि जिले में सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारी 161226 है, जिसमें 158500 पेंशनधारियों का खाता खुल चुका है, जो 98 प्रतिशत है। अबतक 137822 पेंशनधारियों को बैंक खाता के माध्यम से भुगतान किया जा रहा है।
बैठक में सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा श्री अक्षय रंजन सहित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *