बहराइच : नवाबगंज से पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर शिक्षकों का जत्था लखनऊ रवाना

संतोष मिश्र की रिपोर्ट

बहराइच : योगी सरकार की मुश्किलें थमने का नाम नही ले रहीं हैं। शिक्षामित्र, किसान, प्रेरक या आंगनबाड़ी चाहे जो हो सभी अपनी मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन कर अपनी मांगो को लेकर संघर्षरत हैं। इसी क्रम मे लंबे अरसे से पुरानी पेंशन की मांग पर आड़े शिक्षकों का प्रदर्शन अब जोर पकड़ने लगा है। जनपद बहराइच से समस्त ब्लाकों से शिक्षको का जत्था धरने मे शामिल होने के लिये लखनऊ निकल रहा है।


इसी क्रम मे बहराइच के नवाबगंज विकासखंड से भी शिक्षक शैलेन्द्र वर्मा व सुग्रीव वर्मा के नेतृत्व मे शिक्षकों से भरी यात्री बस सहित दर्जनो छोटी गाड़ियों से सैकडो शिक्षको का जत्था नयी पेंशन के विरोध व पुरानी पेंशन की बहाली किये जाने की मांग को लेकर लखनऊ इको गार्डन मे आयोजित विशाल धरना प्रदर्शन मे शामिल होने के लिये आज सुबह रवाना हुआ।


इस दौरान शिक्षको ने नयी पेंशन नीति nps मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पुरानी पेंशन ops बहाल किये जाने की मांग की। शिक्षकों का कहना है की लड़ाई अब आर पार की होगी। ऐसे मे शिक्षामित्रों सहित अब प्रदेश के प्राथमिक शिक्षको को सम्हालना योगी सरकार के लिये एक चुनौती बना हुआ है। इस दौरान जत्थे मे शिक्षक विपिन सिंह, रवि कुमार, सत्येन्द्र कुमार, जीएस उपाध्याय, राजेश वर्मा, श्रेयस श्रीवास्तव, प्रवीण त्रिपाठी, विनय मिश्र अजय कुमार, जयदीप पाण्डेय सहित सैकडो शिक्षक शामिल रहे।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *