ब्लॉक प्रमुख मुन्ना सिंह ने 16वें बाबा कप का किया उद्घाटन

रिपोर्ट -उमेश कुमार शर्मा

गौरीगंज, अमेठी -अमेठी जिले के मोहनगंज कस्बे में 16 वा बाबा क्रिकेट टूर्नामेंट का आज शुभारंभ हाजी वसीम विद्यालय मोहनगंज के प्ले ग्राउंड में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख संघ के अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ने बैटिंग करके शुरू किया  मैच की शुरुआत आज प्रयागराज व सूरत  टीम के बीच खेला गया जिसमें प्रयाग राज ने 116 रन से सूरत की टीम को पराजित कर मैन ऑफ द मैच का खिताब अर्जित किया क्षेत्र में सबसे बड़े बाबा क्रिकेट टूर्नामेंट के  आगाज में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख कृष्ण  कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ने गुब्बारों को हवा में उड़ा कर उद्घाटन किया तो आयोजकों ने मुन्ना सिंह को  फूल मालाओं से लाद दिया इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख मुन्ना सिंह ने कहा कि यह टूर्नामेंट क्षेत्र में दिन-प्रतिदिन अपनी वृद्धि करता जा रहा है सिर्फ लेदर बॉल से इलाके का इकलौता यही मैच है मैच के प्रथम दिन आज टास जीतकर प्रयागराज की टीम ने बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 256 रन बनाए वही जवाब में सूरत की टीम 140 रन बनाकर आउट हो गई तथा 116 रनों से पराजय का मुंह देखना पड़ा मैन ऑफ द मैच का खिताब टीम के खिलाड़ी 112 रन बनाने वाले सर्वश्रेस्ठ खिलाड़ी पह अली को मिला  मैच के आयोजक मुशर्रफ हुसैन ने फूल मालाओं से मुख्य अतिथि का स्वागत किया वही पूर्व प्रमुख डॉ0 दद्दन सिंह ने बाबा कप ट्रूनामेंट के आयोजकों को आशीर्वाद प्रदान किया  तो टूर्नामेंट के संयोजक हलीम खान ने अपनी टीम के साथी अनवर गुल मास्टर , मोइन खान , शाहनवाज हुसैन, कौशलेन्द्र सिंह आदि ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया टूर्नामेंट के संयोजक हलीम खान ने बताया कि आज लखनऊ  के बीच मैच खेला जाएगा मैच में कमेंट्री इकबाल अहमद व आदित्य तिवारी के द्वारा किया गया।

About Hindustan Headlines

Check Also

भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम के क्रान्तिकारी एवं ‘काकोरी कांड’ के नायक शहीद अशफ़ाक़ उल्ला ख़ाँ की जयंती पर शत् शत् नमन

भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम के क्रान्तिकारी एवं ‘काकोरी कांड’ के नायक शहीद अशफ़ाक़ उल्ला ख़ाँ की जयंती पर शत् शत् नमन

अशफ़ाक़ उल्ला ख़ाँ (22 अक्टूबर 1900 – 19 दिसम्बर 1927) भारतीय स्वतन्त्रता आन्दोलन के स्वतंत्रता …

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *