अपनाएं वास्तु के ये खास उपाय, व्यापार में लगेगा चार चाँद

नई दिल्ली  : हमारे जीवन में वास्तु-शास्त्र का बड़ा महत्त्व है. कार्यक्षेत्र से लेकर घर तक, अगर आपका वास्तु सही है, तो यकीन मानिये आपकी और आपकी कामयाबी के बीच महज चाँद क़दमों का फासंला है. लेकिन यहीं वास्तु अगर सही नहीं होता है, तो आप लाख कोशिशों के बाद भी कामयाबी हासिल नहीं कर सकते, नतीज़न आप खुद से निराश हो जाते है.

अपने कार्यक्षेत्र में वास्तु का विशेष ध्यान रखना चाहिए. अक्सर लोगों को वास्तु के बारे में पता नहीं होता और लोग अज्ञानतावश वास्तु से जुडी गलतियाँ करते हैं. लेकिन आज हम आको बताएँगे कि कार्यक्षेत्र में वास्तु के किन उपायों को अपनाने से आपके व्यापार में चार चाँद लग सकते हैं.

  1. पैसे और कीमती चीजों को उत्तर की ओर रखी अलमारी में रखें.
  2. दुकान के अंदर बिक्री का सामान रखने के लिए सेल्फ, अलमारियां, शोकेस और कैश काउंटर उत्तर-पश्चिम दिशा में बनाना अच्छा माना जाता है.
  3. ध्यान रखें आप जहां बैठते हैं उसके पीछे मंदिर नहीं होना चाहिए.
  4. मालिक को हमेशा मालिक को पूर्व या उत्तर की ओर मुंह करके बैठना चाहिए. इससे सकारात्मक उर्जा का संचार होता है.
  5. अपने काम करने के मेज को हमेशा आयताकार बनवाएं.
  6. फैक्ट्री या कार्यालय का केंद्र स्थान (ब्रह्म स्थान) खाली होना चाहिए. वहां कोई भारी वस्तु भूलकर भी नहीं रखें.
  7. वास्तु के अनुसार, अकाउंट डिपार्टमेंट को दक्षिण-पूर्व और रिसेप्शन उत्तर-पूर्व दिशा में होना चाहिए.

About Kanhaiya Krishna

Check Also

भगवान श्रीराम की लीलाओं का मंचन, परशुराम-लक्ष्मण संवाद देख दर्शक हुए भाव-विभोर

विजयनाथ चक्रवर्ती की रिपोर्ट बस्ती : मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की लीलाओ को जन-जन तक …

द्वापर काल से ही अस्था व विश्वास का केन्द्र है माँ अहोरवा भवानी का मन्दिर, माता कुन्ती के साथ पांडवो ने की थी पूजा अर्चना

राम धीरज यादव की रिपोर्ट : अमेठी : ऐतिहासिक व पौराणिक मन्दिर माँ अहोरवा भावानी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *