एग्जिट पोल के नतीजों से शेयर मार्केट भी निराश, सेंसेक्स में रिकॉर्ड गिरावट, रुपया भी हुआ कमजोर

नई दिल्ली : 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की समाप्ति के बाद विभिन्न सर्वे एजेंसियों के मुताबिक बीजेपी तमाम राज्यों में पिछड़ती हुई नज़र आ रही है। एग्जिट पोल के नतीजों ने जहाँ बीजेपी को मायूस किया है, वहीँ इन नतीजों का असर शेयर बाज़ार पर भी पड़ा है। शेयर बाज़ार को एग्जिट पोल के नतीजे रास नहीं आये, तभी तो सेंसेक्स 588 अंकों की गिरावट के साथ 35084 पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी भी 178 अंकों की कमजोरी के साथ 10514 पर कारोबार करते हुए देखा गया। वहीं रुपया भी 54 पैसे टूट गया।

ट क्रूड 62 डॉलर के करीब पहुंच गया है। जनवरी से ओपेक और रूस 12 लाख बैरल की कटौती को तैयार हो गए हैं। दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉल कैप शेयरों में भी कमजोरी देखने को मिल रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.6 फीसदी टूटकर 13880 के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं, मिडकैप इंडेक्स 1.6 फीसदी की कमजोरी के साथ 14474 के स्तर पर नजर आ रहा है।

निफ्टी का आईटी इंडेक्स 0.2 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। आज मेटल, ऑटो, एफएमसीजी और फार्मा में सबसे ज्यादा कमजोरी दिख रही है। निफ्टी का मेटल एंडेक्स 1.8 फीसदी, ऑटो इंडेक्स 1.7 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 1.5 फीसदी और फार्मा इंडेक्स 1.06 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *