किशनगंज के टेढागाछ फतेहपुर लाल पानी एसएसबी में 48,800 रू का कपरा जब्त,तस्कर फरार।

किशनगंज के टेढागाछ ब्लॉक से अबु फरहान की रिपोर्ट : 

टेढ़ागाछ किशनगंज सीमा सशस्त्र बल द्वारा नाका गश्ती के दौरान भारत-नेपाल सीमा स्थित फतेहपुर लाल पानी गाँव के निकट पीलर संखिया 150,/03 के पास एक साइकिल से तस्करी कर भारत से लाये जा रहे सट का कपड़ा के खेप को फतेहपुर लाल पानी एसएसबी के जवानों ने पकड़ने में सफलता पाई है !एक साइकिल पर बंधा हुआ कपडा बरामद की है! लालपानी फतेहपुर 52 बाटालियन एसएसबी कैंप के इंचार्ज प्रकाश प्रसांत ने बताया कि हमारे जवान भारतीय सीमा के अंदर नाका गस्ती लगा रखी थी तभी वहां से एक साइकिल सवार तेजी में नेपाल सीमा बॉर्डर को पार करने के जुगत में थे उसे जवानों द्वारा रुकने के लिए कहा गया तो साइकिल छोड़कर खुली सीमा अंधेरा का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा जप्त की गई सट पीस कपडाऔर साइकिल की अनुमानित कीमत 48,800 अरतातिश हजार आट सो आंकी गयी है ! जपत सट पीस कपडा और साइकिल को कस्टम कार्यालय फारबिसगंज को सुपुर्द कर दी गई है! फतेहपुर लाल पानी एस एस बी के इंचार्ज प्रकाश प्रशांत ने कहा के असामाजिक तत्व पर हमारे जवानों द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है आने जाने वाले व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है इस अभियान में करण सिंह,राजू रंजन, राजपाल सिंह,बलबीर सिंह, हीराधर, इत्यादि जवान शामिल थे

About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *