Realme GT Neo 2,13 अक्टूबर को भारत में लॉन्च 12GB RAM के साथ मिलेगा खास प्रोसेसर और लुक
Realme GT Neo 2,13 अक्टूबर को भारत में लॉन्च 12GB RAM के साथ मिलेगा खास प्रोसेसर और लुक

Realme GT Neo 2,13 अक्टूबर को भारत में लॉन्च 12GB RAM के साथ मिलेगा खास प्रोसेसर और लुक

Realme GT Neo 2
Realme GT Neo 2

रियलमी का नया फोन रियलमी GT नियो 2 (Realme GT Neo 2) भारत में 13 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा. इस फोन को चीन में पिछले महीने पेश किया गया था, और अब इस हफ्ते ये भारत में आने के लिए तैयार है. जहां रियलमी GT Neo 2 के फीचर्स की जानकारी अभी सामने नहीं आई है, वहीं फोन बनाने वाली कंपनी रियलमी ने सोशल मीडिया हैंडल पर इसकी कई डिटेल के बारे में नहीं बताया है. रियलमी GT Neo 2 में क्वालकॉल स्नैपड्रैगन 870 5G प्रोसेसर दिया जाएगा, जो कि 3.2Ghz और 1.8GHz के बीच होगा।

Realme GT Neo 2 में 18 डिग्री सेल्सियस तक टेम्प्रेचर कम

ये डिवाइस 3 वेरिएंट 8GB या 12GB RAM और 128GB या 256GB स्टोरेज दी जाएगी. इस फोन में सैमसंग E4 AMOLED पैनल से 120Hz डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट मिलेगा. इसके पैनल 600Hz टच सैंपलिंग रेट, 1300 निट्स का ब्राइटनेस और 15% कम पावर के साथ आएगा.इंटरनल को कूल करने के लिए रियलमी GT Neo 2 में स्टेनलेस स्टील वेपर कूलिंग चैंबर दिया जाएगा, जो कि 18 डिग्री सेल्सियस तक टेम्प्रेचर कम करेगा।

Realme GT Neo 2 में 8GB RAM और 128GB स्टोरेज

Realme GT Neo 2 की कीमत की बात करें तो इसके बेस मॉडल 8GB RAM और 128GB स्टोरेज को चीन में CNY 2,499 (29,000 रुपये के ऊपर) में पेश किया गया था. इसके 8GB RAM और 256GB स्टोरेज को CNY 2,699 (करीब 31,500 रुपये), वहीं इसके 12GB RAM और 256GB स्टोरेज को CNY 2,999 (करीब 35,000) में लॉन्च किया गया है. इसलिए ऐसी उम्मीद की जा रही है कि इतनी ही कीमत में फोन को भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है

About Sall Yadav

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *