पश्चिम बंगाल के आसनसोल में जारी हिंसा को लेकर राहुल गांधी ने बीजेपी व आरएसएस पर साधा निशाना

नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल में सामुदायिक हिंसा ने उग्र रूप धारण कर लिया है। दो समुदायों के बीच यहाँ पर जारी हिंसा पर देश भर की निगाहें टिकी हुई है। ईद मुद्दे को लेकर जमकर राजनीति भी हो रही है। जहाँ एक तरह इस हिंसा को लेकर बीजेपी राज्य की TMC सरकार को दोषी ठहरा रही है, वहीं TMC की तरफ से इस ममाले में बीजेपी व आरएसएस का हाथ होना बताया जा रहा है। इसी बीच आसनसोल में जारी हिंसा को लेकर राहुल गांधी ने बीजेपी व आरएसएस पर निशाना साधते हुए जोरदार हमला बोला है।

आसनसोल में जारी हिंसा को लेकर बीजेपी व आरएसएस पर निशाना साधते हुए राहुल गाँधी ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा है कि अपने बेटों को नफरत और सांप्रदायिकता के कारण खोने के बाद भी यशपाल सक्सेना और इमाम इम्दादुल रशीदी के संदेश दिखाते हैं कि हिंदुस्तान में प्यार हमेशा नफरत को हराएगा। राहुल ने लिखा है कि कांग्रेस की नींव भी करुणा और आपसी भाईचारे पर टिकी है। उन्होंने इसी बहाने भाजपा-आरएसएस को निशाने पर लेते हुए लिखा कि नफरत फैलाने वाली विचारधारा को जीतने नहीं देंगे।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *