पुलवामा आतंकी हमला : जम्मू में सड़कों पर उतरे लोग, फूंका पाकिस्तान का झंडा

जम्मू-कश्मीर : पुलवामा आतंकी हमले को लेकर देश भर में प्रदर्शन हो रहा है और लोग पाकिस्तान के खिलाफ अपना आक्रोश जता रहे हैं। लोगों के द्वारा पाकिस्तान के पुतले फूंके जा रहे हैं और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाये जा रहे हैं। वहीँ जम्मू में भी पुलवामा आतंकी हमले को लेकर जबरदस्त प्रदर्शन को देखने को मिल रहा है। आक्रोशित लोगों के द्वारा पथराव व आगजनी में डीआईजी समेत 40 लोगों के घायल होने की भी सुचना है।

जम्मू के गुज्जर नगर इलाके में प्रदर्शनकारियों ने कई वाहनों को आग लगा दी गई। दो गुटों में हुए पथराव में डीआईजी विवेक गुप्ता समेत लगभग 40 लोग घायल हो गए हैं। हालात काफी तनाव पूर्ण हैं। जगह-जगह सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं।

हमले के विरोध में चैंबर ऑफ कामर्स ने शुक्रवार को बंद का आह्वान किया था। बंद को सभी राजनीतिक व सामाजिक संगठनों ने समर्थन दिया है। सभी निजी स्कूल बंद थे। कुछ स्कूल खुले थे परंतु दोपहर होते-होते वह भी बंद हो गए।

परेशान अभिभावक बच्चों को लेने के लिए स्कूल पहुंच गए। लोगों में पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश है। प्रदर्शनकारी पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उनका कहा है कि सरकार को हर हालत में इस हमले का बदला लेना चाहिए।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *