Program organized by Sarvamangalam NGO in memory of the brave martyrs of Kargil
Program organized by Sarvamangalam NGO in memory of the brave martyrs of Kargil

सर्वमंगलम एनजीओ द्वारा कारगिल के वीर शहीदों की याद में आयोजित गया कार्यक्रम

सर्वमंगलम एनजीओ द्वारा कारगिल के वीर शहीदों की याद में आयोजित गया कार्यक्रम

रोहिणी वरिष्ठ संवाददाता हितेश मोहन

नई दिल्ली- दिल्ली के प्रीतमपुरा में 26 जुलाई को कारगिल के वीर शहीदों की याद में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन सर्वमंगलम एनजीओ द्वारा किया गया। कारगिल में मातृभूमि की रक्षा करते हुए शहीद हुए वीर सपूतो की कुर्वानी को लोगो ने याद किया। सभी लोगो ने इस कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। देशभक्ति के गीत गाते हुए लोगो की आखँ नाम हो गई। सर्वमंगलम युथ का भी इस कार्यक्रम में बड़ा योगदान रहा। युवाओ ने शहीद हुए वीर जवानो अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वार्ड न 64 एन नार्थ दिल्ली से निगम पार्षद श्रीमती अंजू जैन और पीतमपुरा आर यु ब्लॉक से सर्वमंगलम एनजीओ के आयोजक के.बी कौशिक रहे। इसके साथ ही अध्यक्ष गौरव अग्निहोत्री,ट्रैज़रर सुभाष गुप्ता,एमके कालरा,लवनीत कपूर,अमित भाटिया,संजय विक्रम,दिनेश अग्रवाल,समेत चन्दर ने भी इस कार्यक्रम में अपने अपने स्तर पर योगदान दिया और साथ ही वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

सर्वमंगलम एनजीओ एवं सर्वमंगलम यूथ एस्सोसिएशन सालाना हर अवसर पर तरह तरह के सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन करते रहते है। इसके साथ ही जनकल्याण व् सामजिक कल्याण के कामो में बढ़चढ़ के हिस्सा लेते है।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

Ranji Trophy 2021-22, FINAL: मध्य प्रदेश ने रचा इतिहास, मुंबई को 6 विकेट से हरा पहली बार बनी रणजी चैंपियन

रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला मध्य प्रदेश और मुंबई के बीच खेला गया। जहां 41 …

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *