Pro Kabaddi League 6, Day1: तमिल थलाइवास का धमाकेदार आगाज चैंपियन पटना पाइरेट्स को 42-26 से हराया


प्रो कबड्डी लीग सीजन 6 की शुरुआत हो चुकी है। जहां पहला मुकाबला तमिल थलाइवास और पटना पाइरेट्स के बीच खेला गया। इस एकतरफा मुकाबले में तमिल थलाइवास ने चैंपियन पटना पाइरेट्स को 42-26 के अंतर से हराया। तो आइए जानते है चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले का पूरा हाल। पहले हाफ के शुरुआत में तमिल थलाइवास पाइरेट्स पर हावी दिखी। तमिल थलाइवास के स्टार खिलाड़ी अजय ठाकुर ने अपनी टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई। अजय ने पहले 7 मिनट में ही 4 रेड़ अंक बटोरे। जिसके बाद 8वें मिनट में पटना पाइरेट्स को ऑल आउट कर तमिल थलाइवास ने 10-2 की बढ़त बनाई। इस बीच प्रदीप नरवाल ने लगातार तीन रेड अंक हासिल कर अपनी टीम का स्कोर 5 -11 किया। 17वें मिनट में पाइरेट्स को एक बार फिर ऑल आउट कर तमिल थलाइवास ने 23-8 से एकतरफा बढ़त बनाई। इस तरह पहले हाफ के खत्म होने तक तमिल थलाइवास की टीम 25-8 से आगे रही। दूसरे हाफ में भी तमिल थलाइवास का शानदार खेल जारी रहा। 21वें मिनट में प्रदीप नरवाल को टैकल कर थलाइवास ने एक और अंक हासिल किया। अगले ही मिनट में तुषार पाटिल को भी टैकल करने के बाद थलाइवास का स्कोर 27-8 का रहा। 22वें मिनट ने पाइरेट्स को ऑल आउट कर थलाइवास ने 32-8 का स्कोर किया। अपने घरेलू मैदान पर खेल रही तमिल थलाइवास ने शानदार डिफेंस दिखाया जबकि अजय ठाकुर ने एक बाद एक कई रेड अंक हासिल किए। मिनट तक थलाइवास ने 42-17 का स्कोर कर पाइरेट्स के हौसले पस्त किये। हालांकि आखिरी 3 मिनट में पाइरेट्स की टीम ने थलाइवास पर ब्रेक लगाते हुए लगातार 9 अंक हासिल किए। लेकिन आखिरकार 42-26 के फाइनल स्कोर के साथ ये मुकाबला तमिल थलाइवास ने जीता। तमिल थलाइवास के लिए सबसे ज्यादा अजय ठाकुर ने 14 और सुरजीत सिंह ने 7 अंक हासिल किए। वही पटना पाइरेट्स के लिए प्रदीप नरवाल ने 11 और मनजीत ने 8 अंक बटोरे।

 

About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *