झांसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा “पाकिस्तान को दिया जाएगा मुंहतोड़ जबाब” बीस हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का किया लोकार्पण एव शिलान्यास

बालमुकुन्द रायक्वार की रिपोर्ट

झाँसी : बुन्देलखंड के भूमि झांसी से आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मादी ने आतंकी पाकिस्तान को खुुली चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि पुलवामा में हुई आतंकी घटना से वह काफी दुखी है। पाकिस्तान को अब मुंह तोड़ जबाब दिया जायेगा। वीर जवानों की शाहदत को व्यर्थ नहीं जाने दिया जायेगा।

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुन्देलखण्ड के झांसी में सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुई आतंकी घटना से वह ही नहीं बल्कि पूरा देश काफी दुखी है। इस घटना को लेकर देश के लोगों में भारी आक्रोश है। रानी महारानी लक्ष्मीबाई की नगरी झांसी से देश की जनता को भरोसा दिलाते है कि वीर जवानों की शाहदत व्यर्थ नहीं जाने दी जायेगी। झांसी आने से पहले वह इस घटना को लेकर एक बैठक करके आये है। जिसमें उन्होंने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को जबाब देने के लिए भारतीय सेना से कहा है। सेना हर प्रकार से पाकिस्तान को जबाब देने के लिए तैयार है। पाकिस्तान को हर हाल में मुंह तोड़ जबाब दिया जायेगा।

पीएम मोदी ने बुन्देलखण्ड के झांसी में उन्होंने लगभग 20 हजार करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकापर्ण किया। इसके बाद उन्होंने कहा कि बुन्देलखंड की जनता से जो वादा किया था आज उसे सूत समेत चुका रहा हूं। बुन्देलखंड से पलायन रोकने के लिए जहा पाईप पेयजल योजना शुरु की जा रही है तो वहीं दूसरी ओर डिफेंस कॉरीडोर परियोजना भी शुरु की जा रही है। जिससे लोगों को रोजगार के लिए कहीं और नहीं भटकना पड़ेगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगभग 1 बजकर 23 मिनट पर झांसी की भोजला मंडी पहुंचे। इसके बाद 1 बजकर 45 मिनट पर मंच पर पहुंचे जहां उन्होंने बटन दबाकर लगभग 20 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकापर्ण किया। साथ ही पुलवामा हुई आतंकी घटना में शहीद हुए जवानों को याद किया। इसके बाद सभा को सम्बोधित किया। सभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 2014 लोकसभा चुनाव में उन्होंने बुन्देलखंड की जनता से जो वादा किया था उसे पूरा किया जा रहा है।

सुरक्षा और विकास के लिए बुन्देलखंड में डिफेंस कॉरीडोर परियोजना शुरु की गई है। झांसी की गरौठा तहसील में डिफेंस कॉरीडोर के लिए जमीन को ले लिया गया है।और कहा कि बुन्देलखंड के झांसी में विदेशी कम्पनियां भी उद्योग लगाने के लिए आगे आ रही है। साथ ही छोटे-छोटे उद्योगपति भी आ रहे हैं। अभी तक बुन्देलखंड के लोग बाहर जाते थे। डिफेंस कॉरीडोर परियोजना के लागू होने के बाद यहां से लोगों का पलायन रुक जायेगा। उन्हें यही पर अब रोजगार मिलेगा।

इसके साथ ही बुन्देलखंड में सबसे बड़ी समस्या पानी की है। जिसे दूर करने के लिए पाईप पेयजल योजना शुरु की जायेगी। इस योजना से बुन्देलखंड के गांव-गांव में पानी पहुंचेगा।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *