ममता के रैली में एक मंच पर नज़र आये विपक्षी दिग्गज़, एक स्वर में मोदी सरकार पर बोला हमला

नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोलकाता में रैली कर रही है। ममता के यिस रैली में भगा लेने के लिए मंच पर विपक्ष के कई नेता एक साथ नज़र आ रहे हैं। लोकसभा चुनाव से पहले ममता की अगुवाई में एक बार फिर विपक्ष ने अपना दम दिखाया है। वहीँ रैली को संबोधित करते हुए नेताओं ने केंद्र की मोदी सरकार व बीजेपी पर जमकर हमला बोला।

रैली को संबोधित करते हुए शरद यादव ने कहा कि मोदी सरकार ने देश की संस्थाओं को बर्बाद कर दिया है। उन्होंने कहा कि एक भी संस्थान नहीं बचा है, जिसे मोदी सरकार ने बर्बाद नहीं किया है। वहीँ कंग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि आज 22 पार्टियों का इंद्रधनुष बना है। उन्होंने कहा कि रंग अलग होते हुए भी विपक्ष एक इंद्रधनुष है। उन्होंने मंच से नारा लगाया कि जनता की यही पुकार अब नहीं चाहिए मोदी सरकार।

रैली को संबोधित करते हुए अरुण शौरी ने मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि राफेल जैसा घोटाला किसी सरकार में नहीं हुआ है। शौरी ने कहा कि मोदी सरकार जैसी झूठ बोलने वाली सरकार कभी नहीं आई। शौरी ने का कि गुजरात में विपक्ष एक होकर लड़ता तो बीजेपी सत्ता में नहीं आती। उन्होंने कहा कि विपक्ष एकजूट होकर ही मोदी को हटा सकता है। शौरी ने कहा, “सत्ता से मोदी को हटाने के लिए विपक्ष को एकजूट होकर अर्जुन बनना पड़ेगा।

यशवंत सिन्हा ने कहा कि विकास के बदले बीजेपी ने सबका नाश किया है। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर बीजेपी को सत्ता से बाहर करेंगे। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने हर लोकतांत्रिक व्यवस्था को बर्बाद करने में लगी है, मोदी को मुद्दा न बनाएं, मुद्दों को मुद्दा बनाएं। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई लोकतंत्र बचाने की है। यशवंत सिन्हा ने कहा, “मेरा एक उद्देश्य है, एक लड़ाई बाकी है वो है इस सरकार को सत्ता से बाहर करना। इसके लिए जरूरी है कि मंच पर मौजूद नेता तय करें कि बीजेपी उम्मीदवार के खिलाफ हर सीट पर सिर्फ एक उम्मीदवार खड़ा होगा। आने वाले दिनों में हम एकजूट होकर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।”

About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *