क्या पाकिस्तान के खिलाफ फिर हुआ सर्जिकल स्ट्राइक ? राजनाथ सिंह के इस बयान से तेज़ हुई हलचल

नई दिल्ली : 2 साल पहले भारतीय सेना के जवानों ने पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था। सर्जिकल स्ट्राइक के 2 साल पुरे होने पर देश के कई राज्यों में ‘पराक्रम का पर्व’ मनाया जा रहा है। वहीँ राजनाथ सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि जवान के साथ हुई बर्बरता के बाद सीमा पार कुछ ठीक-ठाक हुआ है, लेकिन अभी कुछ बताऊंगा नहीं। वहीँ राजनाथ के इस बयान के बाद इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि सीमा पार एक बार फिर सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया गया है।



दरअसल राजनाथ सिंह शुक्रवार को शहीद भगत सिंह की जयंती पर यूपी के मुजफ्फरनगर में तीर्थनगरी शुक्रताल पहुंचे थे। जहां जनता को अपने संबोधन के दौरान उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ एक और सर्जिकल स्ट्राइक की ओर इशारा किया। राजनाथ सिंह ने कहा कि एक जवान, उसके साथ पाकिस्तान ने जिस तरीके से बदसलूकी की है, शायद आपने देखा होगा। कुछ हुआ है, मैं बताऊंगा नहीं।



उन्होंने कहा कि विश्वास रखना दो-तीन दिन पहले बहुत ठीक-ठाक हुआ है। और आगे भी देखियेगा क्या होगा। गौरतलब है कि हाल ही में बीएसएफ जवान नरेंद्र शर्मा के साथ पाकिस्तानी रेंजर्स द्वारा बर्बरता की गई थी। जिसके बाद गृह मंत्री ने ये बात कही।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *