नीरव मोदी के बंगले को किया गया ध्वस्त Hindustan Headlines

नीरव मोदी के बंगले को डायनामाइट लगाकर किया गया ध्वस्त, 100 करोड़ का बंगला जमींदोज़

नई दिल्ली : पीएनबी घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी के खिलाफ कार्यवाही लगातार जारी है। जहाँ एक तरफ नीरव मोदी की भारत में मौजूद संपत्ति को जब्त करने की कार्यवाही चल रही है, वहीँ आज नीरव मोदी का अलीबाग वाला बंगला ढहा दिया गया। नीरव मोदी के बंगले को डायनामाइट लगाकर ध्वस्त किया गया। सबसे पहले बंगले के शीशों को तोड़कर मलबे में तब्दील क‍िया गया और आज 30 हजार वर्गफीट में बने बंगले को भी ढहा द‍िया गया।

नीरव मोदी का देशभर में चर्चित अलीबाग वाला बंगला महाराष्ट्र के रायगढ़ ज‍िले में स्थ‍ित है। सी-बीच के पास बने करीब 100 करोड़ रुपये के इस बंगले को तोड़ने का दूसरा चरण मंगलवार को शुरू हो गया था। अब तक उन ढांचों को गिराया गया है जिनमें शीशे लगे थे। बंगले में लगे शीशों को इसल‍िए हटाया गया क्योंक‍ि व‍िस्फोट के बाद यद‍ि शीशे उड़कर पास के बंगलों में ग‍िरे तो इससे बड़ा नुकसान हो सकता था।

नीरव मोदी 13,700 करोड़ रुपए के पीएनबी घोटाले का आरोपी है। नीरव ने विशेष अदालत को जवाब भेजकर कहा था कि वह सुरक्षा कारणों से भारत नहीं आ सकता. नीरव फिलहाल ब्र‍िटेन में रह रहा है। घोटाला उजागर होने के बाद नीरव मोदी के कई ठ‍िकानों पर छापे पड़े और उसकी संपत्त‍ि सीज की गई थी।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *