राष्ट्रीय जूनियर महिला फुटबॉल चैंपियनशिप हेतु बिहार टीम का प्रशिक्षण शिविर शुरू

रौशन झा की रिपोर्ट :

दलसिंहसराय (विद्यापतिनगर) : वरिष्ठ भाजपा नेता रंजीत निर्गुणी ने मंगलवार को बिहार फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में अगामी 22 जुलाई तक आयोजित होने वाली प्रशिक्षण सह ट्रायल शिविर का शुभारंभ करते हुए कहा कि सुदूर ग्रामीण इलाके में पहली बार महिला फुटबॉल खिलाड़ियों के लिए राज्य स्तरीय प्रशिक्षण सह ट्रायल शिविर आयोजित किया जाना गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि खेल सामाजिक एकता का संदेश देता है। इस तरह के कार्यक्रम के संयोजन के लिए विद्यापति फुटबॉल क्लब बधाई की पात्र है।

विद्यापति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मऊ बाजिदपुर उत्तर के मैदान में राजकीय जूनियर महिला प्रशिक्षण शिविर सह ट्रायल आयोजित किया गया है। इस शिविर के दौरान ही राष्ट्रीय जूनियर महिला फुटबॉल चैंपियनशिप हेतु बिहार टीम का चयन कर प्रशिक्षित किया जाएगा। शिविर में पूर्णिया,  सीवान,  नरकटियागंज , गोपालगंज, बेतिया,  सीतामढी, पटना, समस्तीपुर,  जमुई,  कटिहार, मानसी, मुंगेर, आदि से 96 महिला फुटबॉल खिलाड़ी शामिल हुई, जहां राज्य स्तरीय कोच असगर हुसैन, नवल किशोर सिंह, रजी अहमद, विनोद राय, इस्तियाक अहमद, गोविंद कुमार सिंह, मुकेश कुमार, नीरज कुमार के कुशल प्रशिक्षण में ट्रायल कर बिहार टीम का चयन किया जाएगा।

प्रबंधक सह मिडीया प्रभारी पदमाकर सिंह लाला ने बताया कि बिहार फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान व विद्यापति फुटबॉल क्लब के संयोजन में आयोजित इस शिविर में भारतीय महिला फुटबॉल अंडर -14 टीम की कप्तान सोनी कुमारी  (बेतिया) व भारतीय महिला फुटबॉल टीम की खिलाड़ी निशा कुमारी (सीवान) भी शामिल है। इससे खिलाड़ियों में काफी उत्साह है।

मौके पर विद्यापति फुटबॉल क्लब के अध्यक्ष नवल किशोर सिंह, सचिव विरेंद्र सिंह, मंडल भाजपा अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, विद्यालय के प्राचार्य प्रभु नारायण चौधरी, डा. शशिशेखर प्रसाद सिंह, थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, गोविंद कुमार सिंह, नीरज कुमार सिंह, कैलाश पासवान, सरपंच रंजीत सिंह टुनटुन, मो. सद्दाम, टुनटुन राय आदि मौजूद थे।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *