बीजेपी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू, 2019 लेकर रणनीतियों पर चर्चा

नई दिल्ली : 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी जोर-शोर से तैयारियों में जुटी हुई है। इसी क्रम में बीजेपी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू हो रही है, जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी रणनीतियों पर चर्चा की जाएगी। बैठक में एससी-एसटी को लेकर सवर्णों की नाराज़गी पर भी चर्चा होने की संभावना है। वहीँ बैठक से पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बड़ा दावा किया है।



अमित शाह पदाधिकारियों की बैठक में बोले कि हमको 2014 से ज्यादा प्रचंड बहुमत के साथ 2019 में जितना है। हमारे पास दुनिया का सर्वाधिक लोकप्रिय है नेता नरेंद्र मोदी हैं। उन्होंने कहा कि 3 राज्यों के विधानसभा चुनाव के अलावा तेलंगाना पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। पार्टी के सूत्रों का कहना है कि बैठक में हर राज्य के अध्यक्षों की तरफ से राज्य का रिपोर्ट कार्ड पेश किया जाएगा। इसके अलावा बैठक में सरकार की उपलब्धियों, खासकर बुनियादी ढांचे के विकास, दो करोड़ ग्रामीण आवास, उज्ज्वला गैस कनेक्शन, खुले में शौच मुक्त गांव और इस वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में जीडीपी में हुई बढ़ोतरी पर चर्चा होगी।



अमित शाह के भाषण में राज्यों के चुनाव और 2019 के चुनाव का जिक्र हो सकता है। इसमें पार्टी की दशा और दिशा के बारे में बताया जाएगा। इस राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी जाएगी। अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में हो रही है बैठक में आर्थिक और राजनीतिक प्रस्ताव पर चर्चा होगी।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *