मुंबई में हुआ पनाशे मिसेज इंडिया कंपटीशन में अफसाना फिरोजी ने लहराया परचम

जमील अंसारी की रिपोर्ट :

सोनभद्र : बीजपुर एनटीपीसी की रिहंद की रहने वाली अफसाना फिरोजी जो आरा (बिहार) की निवासी हैं, ने शादी के बाद अपने सारे दायित्व को पूरा करते हुए एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। इसमें उन्हें उनके पति फख़रुद्दीन अली अहमद व पूरे परिवार का सहयोग मिला। अफसाना को पनाश “मिसेज इंडिया-2018 ब्युटीफूल स्माइल” के खिताब व ताज से 30 अप्रैल 2018 को मुंबई में आयोजित राष्ट्रीय स्तर कौशल व सुंदरता की प्रतियोगिता में सम्मानित किया गया ।



इसके लिए ऑडिशन देश के 24 शहरों में लिए गए। इसके आधार पर सलेक्शन की प्रक्रिया शुरू हुई। प्रतियोगिता महिला सशक्तीकरण, पर्यावरण के अनुकूल, स्वच्छता सोच को लेकर “पनाश ग्रुप” ने मुंबई में आयोजित की। अफसाना का कहना है कि जहाँ भी आगे मौका मिलेगा वे अपने प्रदेश और देश के लिए प्रतिनिधित्व ज़रूर करेंगी।



उक्त राष्ट्रीय स्तर के कौशल एवं सुंदरता प्रतियोगिता का आयोजन ‘पनाशे मिसेज इंडिया-2018’ के डाइरेक्टर राजेश कपूर द्वारा किया गया। फिरोजी की इस उपलब्धि से रिहंदवासियों विशेषकर महिला मंडल मे काफी हर्ष है तथा इस उपलब्धि के लिए अध्यक्षा महिला मंडल स्वरूपा मुखर्जी ने बधाई दी तथा इसे पूरे रिहंद के लिए गौरव बताया ।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

Ranji Trophy 2021-22, FINAL: मध्य प्रदेश ने रचा इतिहास, मुंबई को 6 विकेट से हरा पहली बार बनी रणजी चैंपियन

रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला मध्य प्रदेश और मुंबई के बीच खेला गया। जहां 41 …

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *