मायावती-अखिलेश की संयुक्त प्रेस वार्ता में कांग्रेस को लेकर बड़ा एलान, मायावती ने कही ये बातें

लखनऊ : लोकसभा चुनाव से पहले सपा-बसपा ने गठबंधन का एलान कर दिया है। दोनों पार्टियों ने साथ मिलकर चुनावी मैदान में उतरने का प्लान तैयार कर लिया है। आज दोनों पार्टियों के प्रमुख संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे हैं, जिसमें औपचरिक तौर पर गठबंधन का एलान किया गया। वहीँ प्रेस वार्ता में दोनों पार्टियों ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा।

माया-अखिलेश के प्रेस कांफ्रेंस की बड़ी बातें :

  • मायावती ने कहा अमित शाह और नरेन्द्र मोदी को गुरु-चेला कहा, बोलीं ये प्रेस कॉन्फ्रेंस गुरु चेला की नींद उड़ाने वाली है।
  • गेस्ट हाउस कांड से ऊपर उठकर ,व्यापक जनभावनाओं के अनुरूप यह गठबंधन किया जा रहा है : मायावती
  • हमारे गठबंधन से देश में उम्मीद जगी : मायावती
  • बेईमानी से भाजपा ने सरकार बनाई है। भाजपा को आगे आने से रोकने के लिए हम पहले ही उपचुनावों में गठबंधन कर चुके हैं : मायावती
  • कांग्रेस पर भी माया ने कसा तंज, कहा ‘जमानत जब्त हो गयी कांग्रेस की उपचुनावों में’
  • कांग्रेस में घोषित इमरजेंसी थी, अब अघोषित इमरजेंसी है : मायावती
  • नोटबन्दी और GST से जनता की कमर टूटी : मायावती
  • लखनऊ गेस्ट हाउस कांड से ऊपर जनता का हित, बीजेपी & कम्पनी को रोकना लक्ष्य : मायावती
  • कांग्रेस से गठबंधन नहीं होगा : मायावती
  • भाजपा कांग्रेस ने रक्षा सौदों में ख़ूब घोटाले हुए ,बोफोर्स से कांग्रेस गयी थी, रॉफेल से भाजपा सरकार जाएगी : मायावती
  • 1977 की तरह होगा आगामी लोकसभा चुनाव : मायावती
  • हमारा वोट ट्रांसफर हो जाता है, लेकिन कांग्रेस से लाभ नहीं हो सकता अतः हम गठबंधन नहीं करेंगे : मायावती
  • सपा भी कांग्रेस से गठबंधन करके भुगत चुकी है : मायावती
  • हमारा गठबंधन भाजपा को उत्तर प्रदेश से रोक देगा, अगर वोटिंग मशीन में गड़बड़ी नहीं हुई तो हम जीतेंगे : मायावती
  • हमारा गठबंधन फाइनल, 4 जनवरी को हमने दिल्ली में मीटिंग की : मायावती
  • गठबंधन की भनक लगते ही भाजपा ने सपा अध्यक्ष को फंसाने के लिए खनन में नाम उछाला, हम हर स्तर पर अखिलेश यादव के साथ हैं : मायावती
  • कुल 80 – बसपा- 38 , सपा – 38, 2 सीटें हमने छोड़ दी हैं, 2 कांग्रेस के लिए छोड़ दी हैं : मायावती

About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *