प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का शुभारंभ, पीएम मोदी ने कहा ‘बुढ़ापे का सहारा बनेगी प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना’

वागीश कुमार की रिपोर्ट :

सुल्तानपुर : प्रदेश के मंत्री आबकारी एवं मद्य निषेध/जनपद प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह की उपस्थिति में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का शुभारम्भ किया गया तथा भारत सरकार के प्रधानमंत्री का अहमदाबाद गुजरात से सजीव प्रसारण एल.ई.डी. टीवी के माध्यम से अवलोकन किया गया।

प्रधानमंत्री जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि वर्तमान केन्द्र सरकार सबका साथ सबका विकास के आधार पर कार्य कर रही है और यह योजना असंगठित कामगारों की वृद्धावस्था की सुरक्षा और सामाजिक सुरक्षा के लिये है, जो अधिकतर रिक्शा चालक, फेरी वाला, घरेलू कामगार, धोबी, घर से काम करने वाले कामगार, खुद का काम करने वाले कामगार, खेतीहर कामगार सहित विभिन्न कामगारों/श्रमिकों के लिये उपयोगी सिद्ध होगी।

उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ पाने के लिये असंगठित कामगार की आयु 18 से 40 वर्ष होनी चाहिये तथा मासिक आय 15 हजार रू0 या इससे कम है, पात्र होंगे। उन्होंने कहा कि इस योजना में पंजीकरण के लिये न्यूनतम 55 से लेकर 200 रू0 तक आयु के अनुरूप केवल एक बार देकर जुड़ने के बाद उनके बचत खाते/जनधन खाते से आटो-डेबिट की सुविधा से माध्यम से 60 वर्ष की आयु तक पैसे कटते रहेंगे। केन्द्र सरकार भी उनके पेंशन खाते में बराबर का योगदान करेगी। साठ वर्ष पूरा होने पर कम से कम लाभार्थी को 3000 हजार रू0 प्रतिमाह पेंशन मिलती रहेगी, यदि लाभार्थी की मृत्यु हो जाती है तो उसके नामिनी को प्रतिमाह 1500 रू0 पारिवारिक पेंशन आजीवन मिलेगी। उन्होंने कामगारों का आवाहन करते हुए कहा कि पिछली सरकारें गरीबों/कामगारों के लिये कुछ नहीं की है। वर्तमान सरकार गरीबों/मजदूरों व असंगठित लोगों की मेहनत को देखते हुए यह योजना पूरे देश में लागू की है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार द्वारा आयुष्मान भारत, स्वच्छता, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लागू कर सीधा लाभ उनके खाते भेज रही है। इस अवसर पर प्रदेश के आबकारी एवं मद्य निषेध/जनपद प्रभारी मंत्री ने कहा कि इस योजना का लाभ लेने के लिये अधिक से अधिक श्रमिक अपना पंजीकरण करायें। उन्होंने कहा कि इस योजना में असंगठित श्रमिक, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, रोजगार सेवक, रसोईयां, पी.आर.डी. जवान, होमगार्ड जवान इत्यादि अपना रजिस्टेशन कामन सर्विस सेन्टर पर जाकर अवश्य करा लें और अपने पड़ोसी का भी कराकर इस योजना का लाभ हेतु सहभागी बनायें। इससे पूर्व प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह व जिलाधिकारी दिव्य प्रकाश गिरि, जिलाध्यक्ष भाजपा जगजीत सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। तत्पश्चात् प्रभारी मंत्री, विधायक सुलतानपुर सूर्यभान सिंह, विधायक कादीपुर राजेश गौतम, विधायक जयसिंहपुर सीताराम वर्मा व जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित लाभार्थियों (आंगबाड़ी कार्यकत्री, मनरेगा श्रमिक , पी.आर.डी. जवान आदि) को कार्ड वितरित किया गया।

इस मौके पर जिलाधिकारी ने जनपद के असंगठित श्रमिक, रोजगार सेवक, आशा, पी.आर.डी. जवान, रिक्शा चालक, खेतीहर कामगार, बेड़ी बनाने वाले कामगार, हतकरघा कामगार, मनरेगा श्रमिक या इस तरह के अन्य व्यवसायों में काम करने वाले श्रमिकों को प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना से लाभांवित होने के लिये अधिक से अधिक संख्या में पंजीकरण कराये जाने का आवाहन किया तथा इस योजना के बारे में सविस्तार जानकारी दी। सहायक श्रमायुक्त नसीर खान ने भी प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि अब तक जनपद 2760 पंजीकरण कामगारों का हो चुका है। पंजीकरण कार्य जनपद के सभी ब्लाकों में तथा कामन सर्विस सेन्टरों पर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि रजिस्टेशन शुल्क के अलावा और कोई धनराशि कामन सर्विस सेन्टर को नहीं भुगतान करनी होगी। कार्यक्रम का संचालन जिला विकास अधिकारी डॉ0 डी.आर.विश्वकर्मा ने करते हुए प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के बारे में जानकारी दी।

इस अवसर पर उप मुख्य चिकित्साधिकरी डॉ0 राम आसरे, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल, डीसी मनरेगा, विनय कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश सिंह, जिला युवा कल्याण अधिकारी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी अलंकृता उपाध्याय, जिला महामंत्री भाजपा शशिकान्त पाण्डेय, कृपा शंकर मिश्रा सहित अन्य भाजपा संगठन के पदाधिकारी, व्यापार मण्डल के सदस्य श्रमिक के प्रतिनिधि, श्रमिक बन्धु, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, मनरेगा श्रमिक, पी.आर.डी. जवान आदि उपस्थित रहे।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *