kosamos mein bachchon ke naam par rakhe gae paudhon ke naam, paudhaaropan karane nikale saikadon rejeedent

कॉसमॉस में बच्चों के नाम पर रखे गए पौधों के नाम, पौधारोपण करने निकले सैकड़ों रेजीडेन्ट

कॉसमॉस में बच्चों के नाम पर रखे गए पौधों के नाम, पौधारोपण करने निकले सैकड़ों रेजीडेन्ट

न्यूज़ डेस्क हिंदुस्तान हेडलाइंस

नोएडा ( गौतमबुद्ध नगर), 5 जून। वर्ल्ड प्लांटेशन डे पर आज नोएडा में भी कई जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए। नोएडा के सेक्टर 134 की जे पी कॉसमॉस – क्लासिक सोसाइटी में पौधारोपण का अभियान जोर शोर से चला। प्रदीप द्विवेदी, रंजीत सिंह और एडवोकेट वीरेन्द्र नेगी की अगुवाई में करीब सौ से अधिक रेजिडेन्ट ने शारीरिक दूरी का पालन करते हुए सुबह से ही घूमघूम कर पौधारोपण का काम किया। जे पी कॉसमॉस यूनिटी-134 के सचिन भाटिया, धर्मेन्द्र सिंह, शंकर जी और किंशुकी गोयल ने बताया कि हमने कई दिन से पहले जाकर नर्सरी से पौधे खरीद लिए थे। कोरोना महामारी को देखते हुए हमने तय किया था कि इस बार उन्हीं पौधौं को रोपेंगे, जो यहां के लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के काम आएं। इसके तहत तुलसी, गिलोय, लौंग, नीम, करी पत्ता, पपीते आदि के पौधे सोसाइटी के चारों ओर रोपे गए। कार्यक्रम की खास बात यह रही है कि कई रेजीडेन्ट ने अपने बच्चों के नाम पर नीम के पौधे लगाए, जिनकी देखरेख की जिम्मेदारी उन्हीं बच्चों और उनके परिवार पर खास तौर पर डाली गई है। इस मौके पर कई सीनियर सिटीजन्स को सम्मानित भी किया गया। रेजीडेन्ट वन्दना सिंह का पार्क में ही पौधा भेंट कर जन्म दिन भी मनाया गया।
धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि फ्रेश बाजार की ओर से पौधारोपण का अभियान कॉसमॉस सोसाइटी में लगातार चलता रहेगा। इस अभियान में सुभाष शर्मा, अरविन्द भारद्वाज, भास्कर पंत, राहुल तिरपुते, कपिल नौटियाल, देवेन्द्र बिष्ट, संतोष कुमार, अश्वनी कुमार, डॉ. पारुल श्रीवास्तव, एडवोकेट सरोज त्रिपाठी, राहुल गुप्ता, विकास रंजन, वन्दना सिंह, अंगिता शर्मा, सलोनी गुप्ता, दीपक भारद्वाज, एडवोकेट नवीन त्रिपाठी, डॉ. लाल सिंह, एक राम, द्विवेदी, उपेन्द्र त्रिपाठी आदि शामिल रहे।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *