कैमूर मुख्यमंत्री का कैमूर में आना हुआ तय एक्शन में दिखने लगा स्वास्थ्य विभाग


कैमूर से अरशद रज़ा की रिपोर्ट:

जनवरी माह के पहले पखवारे में मुख्यमंत्री का कैमूर आने का कार्यक्रम निर्धारित है।सम्भवतः 13 या 14 जनवरी को कैमूर की दौरा कर सकते है। इसकी सूचना मिलते ही अकसर लापरवाही और खामियों को ले कर चर्चा में रहने वाला कैमूर का सदर हस्पताल के वरीय पदाधिकारी एक्शन में आगए। हाल के दिनों में डॉक्टरों की लापरवाही से कई रोगियो की मौत का गवाह बन चुके अस्पताल में 2 दिनों से सिविल सर्जन पूरे हस्पताल का नीरिछन कर कड़े आदेश देने से भी नही चूक रहे। आज हुए औचक निरीक्षण में डीएस व प्रबन्धक की जम कर क्लास लगाई। हॉस्पिटल की बदहाल व्यवस्था देख इतना खिन्न हुए की डीएस और प्रबन्धक को 24 घण्टे का अल्टीमेटम दे दिया। सिविल सर्जन ने अस्पताल के इमेरजेंसी पुरुष महिला भर्ती वार्ड मरीज़ों के बेड चादर,शौचालय बाथरूम की सफाई , मरीज़ रूम में प्रकाश की व्यवस्था बल्ब पंखा रोगियों को समय पर खाना,नाश्ता की व्यवस्था चौकस करने का निर्देश दिया। इतना ही नही सीएस ने डीएस को कहा कि सफाई के अतिरिक्त मज़दूर लगाया जाए जो भी खर्च होगा ठीकेदार से कटौती कर भुगतान किया जाए। बदहाल व्यवस्था की सारी ज़िम्मेवारी सीएस ने डीएस को मानते हुए कहा कि अगर सुधार नही हुआ तो 24 घंटे में करवाई तय।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *