सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त प्रेस वार्ता Hindustan Headlines

सेना की आतंकियों को दो टूक – जबतक जैश का खात्मा नहीं होता, तबतक जारी रहेगा ऑपरेशन

नई दिल्ली : घाटी में सेना के जवानों द्वारा आतंकियों के खिला ताबड़तोड़ अभियान जारी है। दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल में रविवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गयी, जिसमें सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया। मारे गए आतंकियों में पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड आतंकी सज्जाद भी शामिल है। इसी के साथ सेना ने कहा है कि घाटी में जबतक जैश का खात्मा नहीं होता, तबतक ऑपरेशन जारी रहेगा।

अधिकारियों ने बताया कि साल 2019 के पहले 70 दिनों में, सुरक्षा बलों ने 44 आतंकवादियों को खत्म करने में सफलता हासिल की है। इसमें मुख्य रूप से जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी शामिल हैं। साल 2018 में जहां एलओसी पर पाकिस्तान ने 1629 बार युद्धविराम उल्लंघन किया था। वहीं इस साल अबतक पाक ने 478 बार युद्धविराम उल्लंघन एलओसी पर किया है।

जम्मू-कश्मीर पुलिस के आईजी एसपी पाणी ने बताया कि सुरक्षाबलों के लगातार ऑपरेशन ऑल आउट के चलते बीते चार महीनों में भर्ती प्रक्रिया में गिरावट आई है। चिनार कोर के जीओसी केजेएस ढिल्लों ने बताया कि पुलवामा हमले के 21 दिन के भीतर ही 18 आतंकियों को ढेर कर दिया गया है। जिसमे से 14 जैश के आतंकी थे। वहीं इन 14 आतंकियों में से छह जैश के कमांडर थे।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *