सेना के साथ हुए मुठभेड़ में मारा गया जैश का टॉप कमांडर मुन्ना लाहौरी

नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सेना के जवानों का एक्शन मोड देखने को मिल रहा है। घाटी में मौजूद आतंकियों को लागातार सेना के जवानों द्वारा मार गिराया जा रहा है। इसी क्रम में अब सेना को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। सेना के साथ हुए मुठभेड़ में जैश का टॉप कमांडर मुन्ना लाहौरी मारा गया है। ये मुठभेड़ जम्मू कश्मीर के शोपियां में शनिवार को हुई, जिसमें दो आतंकवादी मारे गए, जिसमें से एक जैश का टॉप कमांडर मुन्ना लाहौरी है।

मुठभेड़ में मारा जैश का टॉप कमांडर मुन्ना लाहौरी IED बनाने में एक्सपर्ट था। घाटी में लोगों और सुरक्षा बलों की लगातार हत्या के कई मामलों में भी वो वांछित चल रहा था और सेना के रडार पर था। मुन्ना लाहौरी, जैश-ए-मोहम्मद में भर्ती करवाने की भी जिम्मेदारी संभाले हुए था। 30 मार्च 2019 को बनिहाल में सुरक्षा बलों के काफिले पर हुए आंशिक कार ब्लास्ट मामले का भी वो जिम्मेदार था।

शनिवार को सेना के जवानों को आतंकियों के शोपियां इलाके में छिपे होने की सुचना मिली, जिसके बाद सेना ने सर्च ऑपरेशन चलाया। खुद को घिरा देख आतंकियों ने जवानों के ऊपर फायरिंग करनी शुरू कर दी, जिसके बाद सेना के द्वारा भी जवाबी कार्रवाई की गयी। सेना द्वारा की गयी जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी मारे गए, जिसमें से एक आतंकी की पहचान जैश के टॉप कमांडर मुन्ना लाहौरी के रूप में हुई। सुरक्षा बल अभी भी पूरे इलाके पर नजर बनाए हुए हैं।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *