IS Terrorist Couple

IS Terrorist Couple : संदिग्ध आतंकी कपल को Delhi Police ने किया गिरफ्तार

IS Terrorist Couple : संदिग्ध आतंकी कपल को Delhi Police ने किया गिरफ्तार

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने संदिग्ध आतंकी कपल (IS Terrorist Couple) को गिरफ्तार किया है, जिसके तार आतंकी संगठन आईएस (IS) , जामिया नगर हिंसा (Jamia Nagar Violence) व दिल्ली हिंसा (Delhi Violence) से जुड़े होने के शक हैं। फ़िलहाल दिल्ली पुलिस संदिग्ध आतंकी कपल से पूछताछ में जुटी है और इनका नेटवर्क खंगालने में जुटी है। आशंका ये भी व्यक्त की जा रही है कि ये संदिग्ध कपल लोगों को नागरिकता कानून (Citizenship Amendment Act) के खिलाफ भड़काने का काम कर रहे थे।

IS Terrorist Couple : संदिग्ध आतंकी कपल से पूछताछ में जुटी पुलिस 

संदिग्ध आतंकी कपल को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (Delhi Police Special Cell) ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक ये दंपति जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के हैं। आशंका ये भी व्यक्त की जा रही है कि दिल्ली के शाहीन बाग़ (Shaheen Bagh Delhi) और अन्य जगहों पर नागरिकता कानून को लेकर हो रहे प्रदर्शन और दिल्ली में हुई हिंसा में इस कपल का हाथ है। जानकारी के मुताबिक ये दोनों काफी समय से इस्लामिक स्टेट खोरासन प्रोविंस आंतकी संगठन (Khorasan Module of ISIS) के संपर्क में थे और शाहीन बाग व जामिया में युवाओं को सीएए-एनआरसी (CAA-NRC) के विरोध में बरगालने का काम कर रहे थे। साथ ही एक धर्म विशेष के युवाओं को आतंकी वारदातों के लिए उकसा रहे थे।

संदिग्ध आतंकी कपल पर शाहीन बाग़ में भी सक्रिय होने का आरोप

गिरफ्तार दोनों आरोपियों को लेकर स्पेशल सेल के अधिकारियों का कहना है कि सोशल मीडिया (Social Media) के माध्यम से यह आरोपी आईएस आतंकियों (IS Terrorists) के लगातार संपर्क में थे। दोनों आरोपी को स्पेशल सेल गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। दंपति से पूछताछ के बाद कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों के नाम जहनेज (Jahanjeb Sami ) और हिना (Hina Bashir Beg) हैं। दोनों पर शाहीन बाग व जामिया के प्रदर्शन में तीन महीने से सक्रिय होने के भी आरोप हैं।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *