IPF के मुताबिक देश में 61 हजार से ज्यादा पुलिस बल के जवान हैं कोरोना संक्रमित, CRPF सबसे अधिक प्रभावित

दिल्ली: पिछले 7 महिने से भारत समेत पूरी दुनिया कोविड-19 महामारी से जूझ रही है। पूरी दुनिया में इससे संक्रमितों की संख्‍या 2.41 करोड़ से ज्यादा हो चुकी है। वहीं इसकी वजह से अब तक पूरी दुनिया में 824,514 मरीजों की जान भी जा चुकी है। इससे रिकवर हो चुके मरीजों की यदि बात करें तो ये संख्‍या 15,785,617 है। भारत के संदर्भ में यदि बात करें तो यहां पर इससे संक्रमित मरीजों की तादाद 3,234,474 तक हो चुकी है जबकि 59,449 मरीजों की जान भी जा चुकी है। इसके अलावा 2,467,758 मरीज स्वास्थ्य भी हुए हैं।

आपको आगाह कर दें कि कोविड-19 महामारी से काफी तादाद में कोरोना योद्धा भी चपेट में आए हैं। इनमें देश में आम लोगों की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों से लेकर देश की सीमा पर डटे जवान भी शामिल हैं। हाल ही में जारी हुए इंडियन पुलिस फाउंडेशन (IPF) के आंकड़े इस संबंध में काफी चौंकाने वाले हैं। इसके मुताबिक देश में कुल पुलिस फोर्स की तादाद की बात करें तो ये करीब 3035632 है। इनमें से करीब 61935 सुरक्षाबलों के जवान कोविड-19 से संक्रमित हैं। 25013 जवानों को क्‍वारंटीन किया गया है जबकि 373 की मौत भी हो चुकी है। आंकड़ों के मुताबिक महाराष्‍ट्र में सबसे अधिक पुलिसकर्मी कोरोना पाजिटिव हैं। वहीं अर्द्धसैनिक बलों की बात करें तो CRPF के जवान इसकी चपेट में सबसे अधिक आए हैं। इतमीनान की बात यह है कि 8 राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोई भी जवान कोरोना संक्रमित नहीं हुआ है।

संपादक – सतीश भारतीय

About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *