‘विराट सेना’ ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया को उसी की सरजमीं पर दी करारी शिकस्त

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम विराट कोहली के अगुवाई में रोज़ नए कीर्तिमान बना रही है। अब एक बार फिर विराट सेना बड़ा धमाका करते हुए ऑस्ट्रेलिया को उसी के सरजमीं पर मात दी है। जी हाँ, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 31 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

टीम इंडिया के लिए यह जीत इसलिए भी ऐतिहासिक साबित हुई क्योंकि उसने 71 सालों में पहली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसके घर में पहला टेस्ट मैच जीता। ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर भारत की यह छठी टेस्ट जीत रही। 2009 के बाद ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर पहला टेस्ट जीतने वाली टीम बनी टीम इंडिया।

टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और चेतेश्वर पुजारा के जुझारू शतक की बदौलत पहली पारी में 250 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 235 रन पर ढेर हुई। पहली पारी के आधार पर 15 रन की बढ़त लेने के बाद टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 307 रन बनाए और मेजबान टीम को 323 रन का लक्ष्य दिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कड़ा संघर्ष किया, लेकिन उसकी दूसरी पारी 119.5 ओवर में 291 रन बनाकर ऑलआउट हुई। इसी के साथ टीम इंडिया ने चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। अब सीरीज का दूसरा टेस्ट पर्थ में 14 दिसंबर से शुरू होगा।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *