होली मिलन समारोह में मोदनवाल महासभा ने एकजुटता का किया आह्वान

चकिया चन्दौली मोदनवाल महासभा द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह नगर स्थित सामुदायिक भवन परिसर में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि राष्ट्रीय प्रवक्ता रतन जी मोदनवाल ने द्वीप प्रज्वलित कर कराया।

उन्होंने कहा कि हम सब ने एक होकर मोदनवाल महासभा को गौरवान्वित करने का कार्य किया है।आपसी मिलन व भाईचारा से प्रेम व सौहार्द बढ़ता है।हमारे समाज के लोग कुछ और अच्छा काम कर सकें जिससे समाज का नाम व उत्थान हो सके।कहा कि हमारे पूरे जिले में मोदनवाल महासभा जागा है। और आने वाले समय में यह मोदनवाल महासभा और आगे जायेगा।और एक दिन पूरे भारत में अपना नाम करेगा।समारोह में एक जुटता बनाने का आह्वान किया गया।इस दौरान होली मिलन समारोह में राधा कृष्ण,हनुमान जी,व शंकर पार्वती की आकर्षक झाकी ने सबका मन मोह लिया।वहीं फाल्गुन व भक्ति गीतों पर लोग जमकर थिरके।कार्यक्रम में मोदनवाल समाज ने जिला व प्रदेश स्तर तक अपना नाम रोशन करने वाले कुछ लोगों को मंच पर माला पहनाकर स्वागत किया।कार्यक्रम के दौरान  प्रदेश उपाध्यक्ष मंगला दास मोहन,प्रदेश संगठन मंत्री मारकण्डेय जी मोदनवाल,मिर्जापुर के जिलाध्यक्ष,विष्णु मोदनवाल,राकेश मोदनवाल, चेयरमैन अशोक बागी , अरविंद मोदनवाल,राजकुमार  ,मनीष मोदनवाल ,अमरदीप मोदनवाल,राकेश मोदनवाल,राधेश्याम,राधिका,सोनी,पूजा,यामिनी सहित तमाम लोग उपस्थित थे।कार्यक्रम कीअध्यक्षता महासभा अध्यक्ष आशीष  मोदनवाल व संचालन महासभा कोषाध्यक्ष शुभम मोदनवाल ने किया।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *