झाँसी : एरच थाना क्षेत्र में दबंगों ने दलित परिवार के साथ की मारपीट

बालमुकुन्द रायक्वार की रिपोर्ट :

झांसी : जनपद के एरच थानान्तर्गत ग्राम परगहना में एक दलित परिवार के (महिला) सहित तीन लोगों के साथ दबंगों ने मारपीट कर दी, जिसकी लिखित शिकायत पीड़ित द्वारा थाने में की गई। जानकारी के अनुसार एरच थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले परगहना गांव के रामसेवक पुत्र डरैले अहिरवार ने एरच थाने में एक लिखित प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह अपने खेत पर लगी मूंगफली की फसल की रखवाली कर रहा था कि तभी गांव के मोहित पुत्र कौशल किशोर पटेल की भैसे मेरे खेत में जा घुसी और खड़ी फसल में काफी नुकसान कर दिया। जिसकी शिकायत मैंने घर जाकर मोहित से की।


जिस पर मोहित भडक उठा और मुझे गन्दी गन्दी गालियाँ देने लगा। जिसका विरोध कर रामसेवक अपने भतीजे कलूटे और भावी ढकेली पत्नी जानकी अहिरवार के साथ एरच थानान्तर्गत वेंदा चौकी शिकायत करने जा रहा था कि रास्ते में दबंग लोग मोहित पुत्र कौशल किशोर पटेल अपने साथियों , हरी पुत्र नारायण, रोनू पुत्र दीपचन्द्र, सुन्दर पुत्र मेथली के साथ आया और मेरा रास्ता रोककर गालियाँ देने लगा और कहने लगा कि मेरी भैसे ऐसे ही तुम्हारी फसल खाएगी।


जिसका पीड़ित ने विरोध किया तो उक्त सभी दबंगों ने दलित महिला सहित तीनों लोगों की मारपीट कर दी और भतीजे कलूटे को पटककर उसके ऊपर शराब भी डाली और मारपीट कर धमकी देकर भाग गए। जिसकी शिकायत पीड़ित द्वारा एरच थाने में आकर की गई। शिकायत के आधार पर एरच थाना प्रभारी भगवती प्रसाद मिश्रा द्वारा तीनों लोगों को डाक्टरी के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन शुरू कर दी।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

रिपोर्ट : सलिल यादव   आईएसआई ने दिल्ली समेत पूरे देश में हमलों के लिए …

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *