यूबीएम इण्डिया द्वारा प्रगति मैदान में आयोजित होगा उत्तरी भारत का सबसे बड़ा आभूषण मेला, ज्वैलरी एण्ड जैम फेयर का छठा संस्करण

नई दिल्ली : यूबीएम इण्डिया द्वारा आयोजित दिल्ली ज्वैलरी एण्ड जैम फेयर के छठे संस्करण का आयोजन राजधानी में 9- 11 सितम्बर 2017 केे बीच प्रगति मैदान में किया जाएगा। कार्यक्रम में देश भर से जाने-माने ज्वैलर, आयात एवं निर्यात में सक्रिय कारोबारी तथा ओद्यौगिक संगठन हिस्सा लेंगे। तीन दिवसीय कार्यक्रम में आभूषण उद्योग के अत्याधुनिक रूझानों को प्रस्तुत किया जाएगा। दिल्ली ज्वैलरी एण्ड जैम फेयर को आभूषण उद्योग का मुख्य कार्यक्रम माना जाता है, इसे कई प्रख्यात संगठनों जैसे करोल बाग ज्वैलर्स एसोसिएशन, दिल्ली; बुलियन एण्ड ज्वैलर्स एसोसिएशन; दिल्ली ज्वैलर्स एसोसिएशन और मालीवारा ज्वैलर्स एसोसिएशन का समर्थन प्राप्त है।

शो में हिस्सा लेने वाले प्रदर्शकों की संख्या 80 फीसदी बढ़कर 280 के आंकड़े के पार पहुंच गई है। शो सही मायनों में जौहरियों के लिए आभूषणों एवं रत्नों की सोर्सिंग का मुख्य गंतव्य है। इस शो में आभूषणों के थोक विक्रेता, खुदरा विक्रेता, निर्यातक, आयातक, आभूषण निर्माता, हीरा, रत्नों और मोती के कारोबारी, कीमती धातुओं के आपूर्तिकर्ता तथा विभिन्न सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि एक ही छत के नीचे इकट्ठा होंगे और अपने कारोबार के विस्तार और इससे जुड़े विभिन्न अन्य पहलुओं पर चर्चा करेंगे। इस साल एक्सपो के दौरान नेशनल इन्सटीट्यूट आॅफ डायमण्ड एण्ड जैम्स तथा डिज़ाइन एकेडमी आॅफ इण्डिया के द्वारा एक विशेष सेमिनार का आयोजन भी किया जाएगा।

इस साल शो में हिस्सा लेने वाले प्रदर्शकों में शामिल हैं, गीतांजली ज्वैलरी रीटेल लिमिटेड, जीआईए (जैमोलोजिकल इन्सटीट्यूट आॅफ अमेरिका), ज़ार ज्वैल्स प्रा लिमिटेड, युनीक चेन्स प्रा. लिमिटेड, यमुना डायमण्ड्स, हरी कृष्णा एक्सपोर्ट्स प्रा.लिमिटेड, ब्लूस्टोन ज्वैलरी एण्ड लाईफस्टाईल प्रा लिमिटेड, राॅयल चेन्स प्रा. लिमिटेड, रिद्धी सिद्धी जैम्स एण्ड ज्वैलरी, सोलंकी ज्वैलर्स, दमारा गोल्ड प्रा लिमिटेड, विकास चैन एण्ड ज्वैलरी प्रा लिमिटेड, स्वर्णशिल्प चैन एण्ड ज्वैलर्स प्रा लिमिटेड, एन डी डायमंड्स एण्ड ज्वैलर्स, सिल्वर सिटी, यश गोल्ड, शिप्ली ज्वैल्स आदि। शो से पहले यूबीएम इण्डिया ने उत्तरी भारत के विभिन्न शहरों जैसे जयपुर, लुधियाना और मेरठ आदि में रोड शो की श्रृंखला का आयोजन शुरू कर दिया है।

दिल्ली ज्वैलरी एण्ड जैम फेयर के छठे संस्करण की घोषणा करते हुए यूबीएम इण्डिया के प्रबन्ध निदेशक योगेश मुद्रास ने कहा, ‘‘नोटबंदी एवं जीएसटी के बाद आभूषण उद्योग में मंदी में बावजूद मौजूदा वित्तीय वर्ष में 10 फीसदी वृद्धि की सम्भावना है, विशेष रूप से आगामी त्योहारों में इस वृद्धि की उम्मीद की जा रही है। ऐसे में त्योहारोें से ठीक पहले दिल्ली ज्वैलरी एण्ड जैम फेयर का आयोजन बेहद महत्वपूर्ण साबित होगा तथा उद्योग जगत के अत्याधुनिक रूझानों पर रोशनी डालेगा। वर्तमान में आभूषणों और रत्नों का बाज़ार बदलाव के दौर से गुज़र रहा है। युवाओं की बढ़ती डिस्पोज़ेबल आय के चलते वे केवल निवेश के नज़रिए से ही आभूषण नहीं खरीदते, इसके बजाए नए से नए डिज़ाइनों के आभूषण खरीदना चाहते हैं। हालांकि यह सेक्टर देश में अपनी शुरूआती अवस्था में है, किंतु फिर भी भारत के संगठित आभूषण बाज़ार में विकास की अपार सम्भावनाएं हैं।’’

‘‘2016 में दिल्ली ज्वैलरी एण्ड जैम फेयर शानदार उत्पादों की व्यापक रेंज के साथ आभूषण बाज़ार में अपनी खास जगह बनाने में कामयाब रहा। पिछले सालों के दौरान यह शो उत्तरी भारत के आभूषण क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण मंच के रूप में उभरा है। दिल्ली ज्वैलरी एण्ड जैम फेयर 2017 आकार की दृष्टि से उत्तरी भारत का सबसे बड़ा शो है।’’ उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा।

मेले के इस साल के संस्करण में रीटेल ज्वैलर्स गिल्ड अवार्ड्स के तीसरे संस्करण का आयोजन भी किया जाएगा। यूबीएम इण्डिया की इस अनूठी पहल के माध्यम से रीटेल आभूषण कारोबार में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले व्यक्तियों और संगठनों को उनके प्रयासों के लिए सम्मानित किया जाता है।

रीटेल ज्वैलर्स गिल्ड अवार्ड्स अपने प्रोसेस अडवाइज़र अन्स्र्ट एण्ड यंग के साथ मिलकर रीटेल आभूषण उद्योग की प्रतिभा को पहचानेंगे। इस साल के पुरस्कार के लिए विभिन्न श्रेणियां हैंः ‘स्टोर आॅफ द ईयर’, ‘एम्प्लाॅयर आॅफ ईयर’, ‘मोस्ट इनोवेटिव मार्केटिंग कैम्पेन’, ‘एक्सीलेन्स इन कस्टमर सर्विस’ और ‘एक्सीलेन्स इन डिज़ाइन।’

रीटेल आभूषणों के लिए अपनी तरह का पहला वाॅक आॅफ फेम त्श्रळ। 2017 का मुख्य आकर्षण केन्द्र होगा, जिसके तहत प्रमुख ब्राण्ड्स के मास्टरपीस प्रदर्शित किए जाएंगे। इस साल भी कार्यक्रम के दौरान उद्योग जगत के दिग्गज अपने विचार प्रस्तुत करेंगे तथा कई मनोरंजक एवं नेटवर्किंग सत्रों का आयोजन भी किया जाएगा।

यूबीएम इण्डिया के बारे में

यूबीएम इण्डिया भारत में प्रदर्शनियों का अग्रणी आयोजक है जो अपनी प्रदर्शनियों सम्मेलनों एवं सेमिनारों के माध्यम उद्योग जगत को ऐसा मंच उपलब्ध कराता है जो दुनिया भर के खरीददारों एवं विक्रेताओं को आकर्षित करता है। यूबीएम इण्डिया देश भर में हर साल 25 से ज़यादा बड़े पैमाने की प्रदर्शनियों एवं 40 सम्मेलनों का आयोजन करता है; इस प्रकार उद्योग जगत के विविध क्षेत्रों के बीच कारोबार को सक्षम बनाता है। यूबीएम एशिया कम्पनी, यूबीएम इण्डिया के कार्यालय मुम्बई, नई दिल्ली, बैंगलोर और चेन्नई में हैं। यूबीएम एशिया का स्वामित्व यूबीएम पीएलसी के पास है जो लंदन स्टाॅक एक्सचेंज पर सूचीबद्ध है। यूबीएम एशिया, एशिया में प्रदर्शनियों की अग्रणी आयोजक है तथा मेनलैण्ड चीन, भारत और मलेशिया में सबसे बड़ी काॅमर्शियल आयोजनकर्ता है। अधिक जानकारी के लिए विज़िट करें नइउपदकपंण्पद

यूबीएम पीएलसी के बारे में

यूबीएम पीएलसी दुनिया का सबसे बड़ा बी2बी कार्यक्रम आयोजनकर्ता है। यूबीएम में हम उद्योग जगत के प्रति गहरे ज्ञान और जुनून के साथ लोगों को उत्कृष्ट अनुभव प्रदान करने के लिए प्रयासरत हैं। अपने कार्यक्रमों के ज़रिए हम लोगों को उनके कारोबार बढ़ाने, कारोबारी सम्बन्ध बनाने में मदद करते हैं। 20 से ज्यादा देशों में 3750 से अधिक लोगों के साथ हम फैशन से लेकर फार्मास्युटिकल्स तक 50 विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाएं प्रदान करते हैं। अपने विश्वस्तरीय नेटवर्क, कुशल लोगों तथा उत्कृष्ट कार्यक्रमों के ज़रिए हम लोगों को उनके कारोबार में उंची महत्वाकांक्षाएं हासिल करने में मदद करते हैं।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

Ranji Trophy 2021-22, FINAL: मध्य प्रदेश ने रचा इतिहास, मुंबई को 6 विकेट से हरा पहली बार बनी रणजी चैंपियन

रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला मध्य प्रदेश और मुंबई के बीच खेला गया। जहां 41 …

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *