चन्दौली : सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की मासिक बैठक में लिए गए कई निर्णय

उमेश दूबे की रिपोर्ट :

चन्दौली : सकलडीहा कस्बा अंतर्गत सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के कार्यालय में मासिक बैठक संपन्न हुई। बैठक में प्रांतीय बैठक के निर्णय को लागू करने के लिए जिला के पदाधिकारियों को अवगत किया गया। बैठक में पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग एवं सर्वाधिक पिछड़ा वर्ग का वर्गीकरण कराकर जिसकी जितनी भागीदारी उतनी हिस्सेदारी के लिए जनपद में लागू कराने के लिए सदस्यता अभियान चलाकर जनता के समर्थन के लिए जिला व विधानसभा ब्लाक एवं न्याय पंचायत से ग्राम पंचायत तक जन समर्थन जुटाने के लिए निर्णय लिया गया। साथ ही कहा गया कि पिछले दिनो जनपद बलिया के रसड़ा में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव अरविंद राजभर पर हमला किया गया, जिससे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है। सरकार से अनुरोध है कि राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव को और सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया जाए और जल्द से जल्द हमलावरों पर कार्यवाही की जाए। अगर कार्यवाही नहीं होती है तो सड़क से सदन तक आंदोलन किया जाएगा।



बैठक में अजय सिंह राजपूत और भूपेंद्र सिंह ने कहा कि हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो जिलाधिकारी कार्यालय चंदौली में 15 दिन तक क्रमिक प्रदर्शन होगा जो पूरे प्रदेश में चलेगा। हम लोग को राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री जी के आदेश का इंतजार है। बैठक की अध्यक्षता रामसूरत राजभर ने किया और संचालन बृजेश गुप्ता ने किया। बैठक में उपस्थित अवनीश राजभर, रामसूरत राजभर, मधुकर पांडे, मोनू विश्वकर्मा, राकेश राजभर, जगरोपन राय, वकील राजभर, रामेश्वर राजभर, परशुराम राजभर, बंदना पांडे, शारदा राजभर, बिंदु रामजियावन, बबुआ राय, बृजेश गुप्ता, वीरेंद्र राजभर, राकेश राजभर, विघ्न राजभर, संजय राजभर, रामजीत राजभर इत्यादि लोग मौजूद थे।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *