नई दिल्ली : बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता द्वारा मशहूर अभिनेता नाना पाटेकर पर लगाए गए गंभीर आरोप से पुरे बॉलीवुड इंडस्ट्री में सनसनी मची हुई है। इस विवाद को लेकर बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकारों ने अब तक तनुश्री के पक्ष में ट्वीट किया है। वहीँ नाना पाटेकर ने इन आरोपों को बेबुनियाद करार दिया है। बता दें कि तनुश्री का कहना है कि फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ की एक गाने की शूटिंग के दौरान नाना ने उनके साथ जबरदस्ती की थी।
बात बहुत आगे बढ़ चुकी है । एक ओर तनुश्री अपने आरोपों पर डटी हुई हैं वहीं नाना पाटेकर खुद को बेगुनाह साबित करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं । इस बीच तनुश्री का वो वीडियो सामने आया है जिसमें मनसे के कार्यकर्ता उनकी कार पर हमला करते हुए नजर आ रहे हैं ।यह वीडियो साल 2008 का है जिसमें राजनीतिक पार्टी के लोग जो कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं, तनुश्री दत्ता की गाड़ी पर हमला करते हुए दिख रहे हैं। इस दौरान तनुश्री कार में बिल्कुल अकेली बड़ी ही शांति के साथ बैठी हुई नजर आ रही हैं।
