फैज़ाबाद : अग्रवाल ऑटो मोबाईल में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने किया खुलासा

फतेह खान की रिपोर्ट :

फ़ैज़ाबाद : पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय कुमार व क्षेत्राधिकारी रुदौली अरविंद चौरसिया के निर्देशन में रुदौली पुलिस ने एक अप्रैल को हुई चोरी की घटना का खुलासा कर दिया है। जानकारी के अनुसार रुदौली कोतवाली क्षेत्र में एक अप्रैल को अग्रवाल आटो मोबाइल, सेल्स एन्ड सर्विस शोरूम में हुई चोरी की घटना में कोतवाली रूदौली पुलिस ने दो अप्रैल को पंजीकृत किए गए मुकदमा अपराध संख्या 123 /018 में 457/380आईपीसी की धारा में दर्ज कर अभियुक्तों की सरगर्मी से तलाश में जुट गई।

कोतवाली रुदौली पुलिस को तीन अप्रैल को मुखविर से सूचना मिली की नहर के पास कुछ संदिग्ध लोग दिखाई दे रहे हैं, जिसपर कोतवाल जयवीर सिंह ने फौरन एक पुलिस टीम राम चेत यादव नयागंज चौकी इंचार्ज,एसआई आशीष कुमार,एसआई विनय कुमार कोतवाली रुदौली, व हमराही अवधेश कुमार व शिव नरायन को मुखविर के बताए हुए स्थान पर भेजा, जहां पुलिस टीम ने तीनो अभियुक्तों को धर दबोचा।

गिरफ्तार किए गए सुनील कुमार दुवे पुत्र स्वर्गीय जीवन कुमार निवासी पूरे काजी कस्बा रुदौली फ़ैज़ाबाद,राजित राम उर्फ मोटू पुत्र गणेश रावत निवासी गौरियामऊ कोतवाली रुदौली व सन्दीप कुमार गौतम पुत्र स्वर्गीय छंगू निवासी गौरियामऊ कोतवाली रुदौली को एक लैपटॉप,दो बैटरी,दो चैन इस्पाकेट,एक सैमसग मोबाइल,दी हेल्मेट नगद चौदह सौ पचास रुपये व एक चांदी का सिक्का उनके कब्जे से बरामद किया गया।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *