बलिया : बलिया में मरीज की मौत पर डॉक्टर की जमकर धुनाई

संतोष कुमार शर्मा की रिपोर्ट:

बलिया : जिला अस्पताल में इलाज के दौरान लापरवाही करने पर परिजनों ने चिकित्सक की धुनाई कर दी। मौके पर पहुचीं पुलिस ने परिजनों को मौके से भगाया। पिटाई से क्षुब्ध इमरजेंसी सेवा 45 मिनट ठप्प रही और मरीज तड़पते रहे। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि  जिला अस्पताल के इमरजेंसी में रविवार की दोपहर दुबहड़ थाना क्षेत्र में हुये रोड एक्सीडेंट में घायल महिला को इलाज के लिए परिजन जिला चिकित्सालय लाये और चिकित्सक से घायल को देखने की बात कहने लगे, जहां इमरजेंसी के चिकित्सक संतोष सिंह एक मरीज का इलाज कर रहे थे। कुछ देर बाद जब चिकित्सक घायल महिला मरीज का परीक्षण करने गये और परिजनों से महिला की मौत होने की बात कहीं।
जिसपर परिजनों ने डॉक्टर पर  लापरवाही का आरोप लगाते हुए डॉक्टर से भिड़ गये। डॉक्टर ने अपना बचाव करते हुए वे भी परिजनों से भीड़ गये। शोर सुन इमरजेंसी में तैनात कर्मचारी और अन्य मरीजों के तिमारदारों ने बीच बचाव किया। मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चिकित्सक को पीटने वाले को गिरफ्तार न कर वहां से भगाने में लगी रही। मृतक महिला के परिजन शव लेकर मौके से तुरन्त फ रार हो गये। मारपीट की सूचना पाकर प्रभारी सीएमएस व अन्य डॉक्टर इमरजेंसी पहुंचे, मारपीट करने वाले के खिलाफ  पुलिस को तहरीर दी।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *