बलिया में ट्रक के धक्के से टेंम्पू के परखच्चे उड़े, चार की मौत


संतोष कुमार शर्मा की रिपोर्ट

बलिया। कासिमाबाद मार्ग स्थित अखनपुरा पेट्रोल पंप के समीप रविवार की रात्रि 2 बजे ट्रक एवं टेंपो की जबरदस्त टक्कर में टेम्पू सवार चार लोगो की मौत एवम 5 गम्भीर रूप से घायल हो गये। ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर इलाज के दौरान सभी घायलों की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। परिजनों की तहरीर पर अज्ञात ट्रक के खिलाफ पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई। रसड़ा से तेरही में संस्कृति कार्यक्रम से भाग लेकर गायक मंडली के लोग अपने घर जा रहे थे। कासिमाबाद की तरफ से आ रही ट्रक ने टेंपो को जोरदार टक्कर मारते हुए भाग निकला। टेंपो में सवार गाजीपुर जनपद कासिमाबाद थाना के शेखनपुर निवासी गर्जन खरवार 35 वर्ष पुत्र स्व प्रभु खरवार शाहबाजपुर निवासी मोती चौहान 30 वर्ष पुत्र अर्जुन चौहान एवम अछय लाल चौहान 56 वर्ष पुत्र घुरहू चौहान मनोज 36 वर्ष पुत्र सरवन गुप्ता विशुनपुरा निवासी चालक संजय श्रीवास्तव पुत्र राजेन्द्र एवम अमरदेव चौहान 40 वर्ष पुत्र सुदामा रमेश शर्मा 45 वर्ष पुत्र स्व रामाधार पुतुलपुर निवासी ललित चौहान 62 वर्ष पुत्र सुखराज खजूरगांव निवासी मनोज उर्फ़ मुन्ना 25 वर्ष पुत्र झूरी गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल लाया गया। हालत गंभीर होने पर बलिया ले जाते समय गर्जन खरवार मोती चौहान मनोज उर्फ मुन्ना ने दम तोड़ दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल बलिया से मऊ जाते समय अमरदेव यादव ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मृतक के पुत्र विजय खरवार की तहरीर पर अज्ञात ट्रक के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई में जुटी है। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

उत्तराखंड में बीजेपी को बड़ा झटका, यशपाल आर्य का इस्तीफा कांग्रेस में लौटे

उत्तराखंड में बीजेपी को बड़ा झटका, यशपाल आर्य का इस्तीफा कांग्रेस में लौटे

उत्तराखंड के परिवहन मंत्री यशपाल आर्य और उनके विधायक बेटे संजीव आर्य का बीजेपी से …

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

रिपोर्ट : सलिल यादव   आईएसआई ने दिल्ली समेत पूरे देश में हमलों के लिए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *