चन्दौली : सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा आयोजित किया गया लोक कल्याण मेला

सुनील विश्राम की रिपोर्ट :

चन्दौली : सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर सोमवार को तहसील चकिया सभागार में दो दिवसीय तहसील स्तरीय लोक कल्याण मेला का आयोजन किया गया। इस दौरान उप जिलाधिकारी चकिया राम सजीवन मौर्य ने विभागों द्वारा लगाये गये स्टाल पर सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी ली। इस दौरान उन्होनें मत्स्य विभाग द्वारा लगाये स्टाल पर चल रही योजनाओं की सही जानकारी न देने पर जमकर फटकार लगायी व हिदायत दिया कि अगले मेले के दिन विभाग में चल रही योजनाओं की पूर्णतः जानकारी होनी चाहिए  इसमें किसी प्रकार की बहानेवाजी बर्दास्त नही की जायेगी।

सभी विभागो को निदेर्शित करते हुये कहा की स्टाल पर आ रहे जन-मानस को अपने विभाग के महत्वाकांक्षी योजनाओं की पूर्ण जानकारी लोगों को दे और लाभ उठाने के लिए प्रेरित करें। श्रम विभाग द्वारा चल रहे मातृत्व हित लाभ योजना, शिशु हित लाभ, बालिका आशीर्वाद योजना, मनरेगा व भवन निर्माण में कार्य करने वाले मजदूरों की पंजीयन व तीन हजार प्रोत्साहन राशी सरकार द्वारा दी जाने वाली मनरेगा श्रमिकों जानकारी से अवगत कराएं  साथ ही नए श्रमिकों का पंजीकरण भी  किया जाए। 

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आशा ज्योति योजना व महिलाओं एवं बच्चो के सुधार एवं सशक्तिकरण व पति की मृत्युपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना का संचालन व निराश्रित महिलाओं की पुत्रियों के विवाह हेतु अनुदान सहित अन्य योजनाओं की विस्तृत जानकारी भी  दी गई । आपकी सखी आशा ज्योति केन्द्र के अन्तर्गत महिला हेल्फ लाइन नम्बर-181 का संचालन चल रहा है, उन्होंने बताया कि जिसमें महिलाओं/बालिकाओं की किसी भी समस्या के लिए काॅल कर सूचना दी जा सकती है, जिससे तत्काल विभाग द्वारा सुविधा उपलब्ध करायी जाती है।
       
इस दौरान उपजिलाधिकारी ने बताया कि कृषि विभाग, उद्यान विभाग, वन विभाग,नेडा, परिवहन विभाग, जिला पंचायत विभाग, ग्राम्य विकास विभाग द्वारा मेले में प्रतिभाग न करने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की इसके साथ उन्होनें बताया कि इन विभाग को जिलाधिकारी महोदय के संज्ञान में लाकर इनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।मेले के दौरान जल निगम, श्रम विभाग, उद्योग विभाग, महिला कल्याण विभाग,समाज कल्याण, ग्रामोद्योग विभाग,बाल विकास, पूर्ति विभाग एवं सूचना विभाग सहित अन्य स्टाल लगाये गये।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *