आयकर विभाग ने जब्त की लालू यादव के परिवार की करोड़ों की संपत्ति, देखें लिस्ट

नई दिल्ली : राजद प्रमुख व पूर्व रेलमंत्री लालू यादव के परिवार पर आयकर विभाग का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है, जिससे उसकी मुश्किलें बढती हुई दिखाई दे रही है। आयकर विभाग ने लालू यादव के पारिवारिक सदस्यों की बेनामी संपत्तियों को लेकर बड़ी कार्यवाही करते हुए उनके करोड़ों की संपत्ति को जब्त कर लिया है। जब्त की गई संपत्तियों की कुल मार्केट वैल्यू 175 करोड़ की है, जबकि उसकी किताबी कीमत महज 9.32 करोड़ रुपये दिखाई गई है। सूत्रों के मुताबिक आयकर विभाग ने फौरी तौर पर वो सारी बेनामी संपत्ति जब्त कर ली है जो लालू यादव के बच्चों से जुड़ी हुई बताई जाती है।

ये रही जब्त संपत्तियों की फेहिरस्त

1. फार्म संख्या-16, पालम फार्म्स, बिजवासन, दिल्ली.
बेनामीदारों के नाम- मिशैल पैकर्स और प्रिंटर्स प्राइवेट लिमिटेड
लाभार्थियों के नाम- मीसा भारती और शैलेश कुमार
किताबी कीमत- 1.4 करोड़ रुपये
मार्केट में कीमत- 40 करोड़ रुपये

2. 1088, न्यु फ्रेंडस कॉलोनी
बेनामीदारों के नाम- एबी एक्सपोर्टस प्राइवेट लिमिटेड
लाभार्थियों के नाम- तेजस्वी यादव, चंदा और रागिनी यादव
किताबी कीमत- 5 करोड़ रुपये
मार्केट में कीमत- 40 करोड़ रुपये

3. जलालपुर में 9 प्लॉट, पीएस दानापुर, पटना
बेनामीदारों के नाम- डिलाइट मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड
लाभार्थियों के नाम- राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव
किताबी कीमत- 1.9 करोड़ रुपये
मार्केट में कीमत- 65 करोड़ रुपये

4. जलालपुर में 3 प्लॉटें, पीएस दानापुर, पटना
बेनामीदारों के नाम- एके इंफोसिस्टम
लाभार्थियों के नाम- राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव
किताबी कीमत- 1.6 करोड़ रुपये
मार्केट में कीमत- 20 करोड़ रुपये

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी पटना शहर के अंदर 18 Flat और 18 Parking Place की मालकिन हैं। ये 18 Flat कुल 18,652 Sq. ft. में बने हैं जिनकी वे मालकिन हैं। इनकी कीमत आज 20 करोड़ रुपये से ज्यादा है। राबड़ी देवी ने पटना शहर के 2 अलग-अलग स्थानों पर लालू जी के रेल मंत्री या स्वयं के मुख्यमंत्रित्व काल में निम्न जमीन लिखवा लिया।

1. मौजा- जलालपुर, रंजन पथ, थाना- दानापुर, 6 कट्ठा 8 घुर, 9½ धुरकी = 20.074 डिस.
2. मौजा- शेखपुरा, थाना- शास्त्रीनगर, वार्ड नं.-3 6715 Sq. ft. = 15.4155 डिस.

एक जमीन स्व. अरविन्द कुमार यादव के बेटों मनोज, गोपी कृष्ण, राजेश कुमार, बिनोद कमार एवं सुशीला देवी पति अरविन्द यादव से लिखवाई गई, इसमें मनोज कुमार के परिवार को रेलवे में नौकरी दी गई है। इन दोनों भूखण्डों पर फरवरी, 2011 में श्रेया कंस्ट्रक्शन द्वारा अमरेन्द्र कुमार सिन्हा खजांची रोड, पटना के साथ Development Agreement किया गया। इस Agreement के अनुसार कुल 37 हजार 405 Sq.ft. में 36 Flat बनाया जाना था। इसमें दोनों की 50-50 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *